ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गर्मियां शुरू होते ही पानी की समस्या से पहले मच्छरों की समस्या शुरू हो गई है । मच्छरों के चलते ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर तीन के निवासियों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखकर क्षेत्र में फॉगिंग कराने की मांग की है । सोशल मीडिया पर सेक्टर 3 निवासी नरेंद्र त्यागी ने मच्छरों के आतंक से परेशान निवासियों के लिए तुरंत फॉगिंग करा कर क्षेत्र वासियों को राहत दिलाने की मांग की है ।
सेक्टर 3 के निवासियों ने फॉगिंग के लिए अनुरोध किया था जिसके लिए आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं ।
सन्नी यादव, सीनियर मैनेजर हेल्थ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण
इस पूरे प्रकरण पर प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि सोशल मीडिया पर निवासियों की मांग को देखते हुए सेक्टर 3 में विशेष फागिंग करने के निर्देश दे दिए गए हैं जल्द ही वहां फागिंग आरम्भ हो जाएगी। प्राधिकरण के नियम के अनुसार अप्रैल माह से नियमित फॉगिंग शुरू होती है । ऐसे में अप्रैल से पूरे क्षेत्र में नियमित फागिंग शुरू हो जाएगी ।