रविवार शाम को नोएडा में पंजाबी विकास मंच ने अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव की 94 वें शहीदी दिवस पर अपनी श्रद्धांजलि दी ।
मुख्य अतिथि पंजाबी विकास मंच के चेयरमैन शदीपक विग ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंजाबी विकास मंच के गुरिन्दर बंसल नें की एवं संचालन पंजाबी विकास मंच के डिप्टी चेयरमैन संजीव पुरी ने किया।

वक्ताओं ने शहीद भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव के जीवन के संघर्षों को याद किया और स्वतंत्रता संग्राम में उनके बलिदान पर कृतज्ञता प्रकट करते हुए उनको नमन किया।
इस अवसर पर दीपक विग,जी॰के॰ बंसल ,संजीव पुरी, जे एम सेठ,एस॰पी॰कालरा , अमरदीप शाह,संजय खत्री,अजय साहनी,श्री मति प्रभा जैरथ,सरोज भाटिया,अलका सूद,सुषमा नैब,अमरजीत कौर,अचल जैन, सुनील वर्मा,सोमदत्त,अन्य गणमान्य लोगों ने भी श्रद्वासुमन अर्पिंत किये।