लंबे समय से जिला अध्यक्ष की दावेदारी में लगे भाजपा के कई नेताओं की धड़कनें दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की घोषणा के बाद बढ़ने लगी है । दरअसल भाजपा में महिलाओं को लेकर संगठन में प्रमुखता दिए जाने की सूचनाओं ने नोएडा भाजपा में दावेदारों का बीपी हाई हो सकता है । अब तक नोएडा में जिला अध्यक्ष की रेस में संजय बाली, गणेश जाटव, महेश चौहान के नाम प्रमुखता से लिए जा रहे थे । इनमे में संजय बाली को गौतम बुद्ध नगर सांसद डॉक्टर महेश शर्मा का समर्थन प्राप्त था तो गणेश जाटव वर्तमान जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता के खेमे से अपनी ताल ठोक रहे थे वहीं महेश चौहान के लिए पंकज सिंह की सिफारिश का वजन मजबूत बता कर दावा किया जाने लगा था कि महेश चौहान ही अगले जिला अध्यक्ष बन सकते हैं ।
भाजपा सूत्रों की माने तो बीते 3 महीने से भी ज्यादा समय होने के बावजूद लगातार दावेदार भी लखनऊ जा जाकर थक चुके थे पर अब होली से पहले जिले में पहली महिला अध्यक्ष को लेकर दावेदारी की चर्चा ने इन सब के होश उड़ा दिए हैं कहा जा रहा है कि संगठन जिला भाजपा में महिला दावेदारों की संभावना तलाश रहा है। और दावा किया जा रहा है कि जिले में टिकट मांगने वालों में महिला दावेदारों के तौर पर डिंपल आनंद का नाम लिया जा रहा है ।
एनसीआर खबर को मिली जानकारी के अनुसार यद्यपि डिंपल आनंद को आरंभ से ही बेहद कमजोर चेहरा माना जा रहा था स्वयं क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंदर सिसोदिया से लेकर लोकसभा सांसद डॉक्टर महेश शर्मा तक सभी लोग डिंपल आनंद को संगठन में किसी अन्य भूमिका में शामिल करने का भरोसा दिला रहे थे किंतु बीते दिनों उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में जिला अध्यक्ष के लिए उठे विवादों के बाद और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में महिला जिला अध्यक्षों की भूमिका के नाम के बाद माना जा रहा है कि नोएडा में कहीं कद्दावर समझे जा रहे तीनों ही नेताओं की गुणा भाग का फायदा डिंपल आनंद ना ले जाए ।
कहा जा रहा है कि कमजोर दावेदारी के बाबजूद डिंपल आनंद सांसद डा महेश शर्मा और सत्येंद्र सिसोदिया दोनों के लिए ही एक दूसरे के दावेदारों को रोकने के बीच उपयुक्त चेहरा हो सकती हैं । पहले भी नोएडा में इसी तरीके से विमला बाथम नोएडा विधानसभा उप चुनाव में विधायक चेहरा बन चुकी है ।
ऐसे में होली के तुरंत बाद जिलाध्यक्ष की घोषणा में यदि वाकई किसी महिला जिलाध्यक्ष की बात बन जाती है नोएडा एक बार फिर से नया इतिहास लिखेगा ।