उत्तर प्रदेश के नोएडा के फोर्टिस अस्पताल के शौचालय में एक कर्मचारी का शव मिलने के समाचार से हड़काने मच गया है। मृतक की पहचान संजय कुमार के रूप में हुई है, जो अस्पताल में कार्यरत थे।
शव मिलने की सूचना के बाद पुलिस अस्पताल पर पहुंच गई और जांच में जुट गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।
वही घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। परिजनों के अनुसार संजय की हत्या की गई है और उसे हादसे का रूप दिया गया । उन्होंने प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि सुबह 6:00 संजय का शव मिला और 11:00 बजे परिवार को सूचना दी गई ।
दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।