भाजपा के 45 वे स्थापना दिवस पर नवनिर्वाचित भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने तिलपता कार्यालय पर लिया पदभार

NCRKhabar Mobile Desk
3 Min Read

भारतीय जनता पार्टी के 45 पर स्थापना दिवस और रामनवमी के अवसर पर नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने पदभार ग्रहण किया । स्थापना दिवस  के लिये कार्यालय परिसर भवन को भव्य रूप से सजाया गया था । समारोह का आरंभ सर्व प्रथम हवन यज्ञ पूजन के साथ शुरुआत हुई और कार्यकर्ताओं ने खूब आतिशबाजी कर जश्न मनाया।

पदग्रहण समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेश शर्मा एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र शिसोदिया दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर, जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह, एमएलसी श्रीचन्द शर्मा, एमएलसी नरेन्द्र सिंह भाटी, क्षेत्रीय महामंत्री  हरीश ठाकुर, जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी, नगरपालिका अध्यक्ष गीता पंडित की गरिमायीं उपस्थिति में जिलाध्यक्ष  अभिषेक शर्मा ने पदग्रहण किया।

- Advertisement -
Ad image

पूर्व केन्द्रीय मंत्री सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने पार्टी स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए बताया कि पार्टी के 45 वर्ष बेमिसाल रहे है पार्टी की स्थापना छः अप्रैल 19,80 को हुई आज भाजपा भारत की प्रमुख राजनीतिक पार्टी है संसद और विधानसभा में प्रतिनिधित्व के मामले के साथ प्राथमिक सदस्यता में विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है और आज हमारे पास वर्ल्ड लीडर मान्य मोदी जी जो आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मान्य नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में  बड़े और कड़े जनहित के कार्य हो रहे है और मान्य योगी जी के नेतृत्व  में प्रदेश में विकास कार्य हो रहें ये सब कार्यकर्ताओं के बल और देवतुल्य जनता के विश्वास के कारण हो रहे है।उन्होंने जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा के पदग्रहण पर बधाई देते हुए कहा पार्टी शीर्ष नेतृत्व ने नौजवान ऊर्जावान और सबको साथ चलने वाले को बागडोर दी है निश्चित ही संगठन और मजबूत होगा

क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र शिसोदिया जी ने कहा कि 1951 में गठित जनसंघ से अलग होकर छः अप्रैल 1980 को भाजपा की स्थापना हुई सबसे पहले पार्टी अध्यक्ष  अटल बिहारी वाजपेयी जी बने भारतीय जनता पार्टी का इतिहास संघर्षों से भरा रहा है 1984 में लोकसभा में पार्टी की दो लोकसभा सीट आईं थी भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है भारतीय जनता पार्टी में कोई भी कर्मठ ऊर्जावान कार्यकर्ता पार्टी का मण्डल अध्यक्षता जिलाध्यक्ष क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष के साथ साथ  राष्ट्रीय अध्यक्ष भी बन सकता है ।

जिलाध्यक्ष  अभिषेक शर्मा जी ने आये हुए सभी जन प्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और कहा जो पार्टी शीर्ष नेतृत्व ने मुझपर जिलाध्यक्ष की ज़िम्मेदारी देकर जो विश्वास जताया है में सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को  साथ लेकर पार्टी संगठन के मज़बूती के लिए सेवा समर्पण से कार्य करूँगा  ।

Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है