भारत-पाकिस्तान के बीच बीते दिनों हुए तनाव के बीच तुर्की द्वारा पाकिस्तान को ड्रोन और अन्य मदद दे जाने के खिलाफ मामला अब गंभीर होता जा रहा है । भारत में पहले ही तुर्की के खिलाफ बॉयकॉट तुर्की का माहौल बन रहा था और अब विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने भारतीय हवाई अड्डे पर तुर्किये की ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी सेलेबी की सुरक्षा मंजूरी तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी। यह जानकारी एक आधिकारिक आदेश के जरिए दी गई।
विमानन मंत्रालय के आदेश में कहा गया, सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को ग्राउंड हैंडलिंग की सुरक्षा मंजूरी 21 नवंबर 2022 को दी गई थी, उसे अब देश की सुरक्षा के हित में तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाता है।
भारत और पाकिस्तान के हालिया सैन्य संघर्ष के दौरान तुर्किये ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारत की सैन्य कार्रवाई की निंदा की थी। इससे भारत और तुर्किये के संबंधों में एक बार फिर कड़वाहट आ गई है।
सेलेबी की वेबसाइट के मुताबिक, यह कंपनी भारत के 9 बड़े हवाई अड्डों पर ग्राउंड हैंडलिंग सेवाएं देती है जिनमें दिल्ली, मुंबई, कोच्चि, कन्नूर, बंगलूरू,हैदराबाद,गोवा, अहमदाबाद और चेन्नई है
आपको बता दें कि सेलेबी एविएशन द्वारा भारत में किए जाने वाले अनेक कार्य – विशेषकर ग्राउंड हैंडलिंग, कार्गो प्रबंधन और एयरसाइड परिचालन से संबंधित कार्य – हवाई अड्डे के वातावरण की संवेदनशील और विनियमित प्रकृति के कारण उच्च सुरक्षा वाले कार्य माने जाते हैं।
इसके कर्मचारी एयरसाइड ज़ोन में काम करते हैं, जो हवाई अड्डों के उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र हैं, और विमानों के सीधे संपर्क में आते हैं। सेलेबी के कर्मचारी कार्गो लॉजिस्टिक्स और यात्री सामान भी संभालते हैं, जिसमें अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए निर्धारित सामान भी शामिल है।
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, सेलेबी एविएशन होल्डिंग्स अपना लगभग 75 प्रतिशत कारोबार विदेशी एयरलाइन्स के साथ करती है, जबकि शेष 25 प्रतिशत कारोबार भारतीय एयरलाइन्स के साथ करती है।