main newsएनसीआरगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नॉएडा वेस्ट

ग्रेनो वेस्ट के सेक्टर 16बी में बनेगा ‘सरस्वती गार्डन’

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने ग्रेनो वेस्ट के निवासियों के लिए सेक्टर 16बी में ‘सरस्वती गार्डन’ विकसित करने की योजना बनाई है। सरस्वती गार्डन ज्ञान, संगीत और कला की देवी मां सरस्वती को समर्पित होगा। इस गार्डन में ओपन लाइब्रेरी भी होगी, जिसमें छात्र अध्ययन कर सकेंगे। ज्ञान, संगीत और कला के परिदृश्य को समृद्ध करने के उद्देश्य से प्राधिकरण इस पार्क को विकसित कर रहा है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने ग्रेनो वेस्ट निवासियों की जरूरत को देखते हुए एक भव्य थीम पार्क बनाने को कहा है। सीईओ के निर्देश पर सेक्टर 16बी में सरस्वती गार्डन बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। महाप्रबंधक परियोजना एके सिंह ने बताया कि सरस्वती गार्डन में कमल के आकार की छतरी बनाई जाएगी, जो कि इस गार्डन की विशेष पहचान होगी। कमल के आकार में ही एक अध्ययन कक्ष बनाया जाएगा, जिसमें छात्र अध्ययन कर भविष्य के सपनों को साकार कर सकेंगे। इसे छात्रों व पुस्तक प्रेमियों के लिए एक शांत, खुला और प्रेरणादायक स्थान के रूप में बनाया जाएगा। इसमें एक अर्धवृत्ताकार प्रस्तुति मंच (एम्फीथिएटर) भी बनाया जाएगा, जिसमें नेचुरल रूप के पत्थरों की बेंच बनेगी, जिस पर बैठकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों और संवाद का आनंद लिया जा सकेगा।

Advertisement
Yatharth Two New Hospital Digital Ad 900 X 900 PX 1

”सरस्वती गार्डन ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों, छात्रों और कलाकारों के लिए प्रेरणा और सहभागिता का मंच बनेगा। ग्रेनो वेस्ट के निवासी थीम पार्क बनाने की मांग लगातार कर रहे हैं। सरस्वती गार्डन से ग्रेनो वेस्ट निवासियों की यह मांग पूरी हो जाएगी। इस गार्डन को शीघ्र विकसित कराने का प्रयास किया जाएगा।”

प्रेरणा सिंह, एसीईओ, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण

सरस्वती गार्डन में वीणा की भव्य मूर्ति स्थापित की जाएगी, जो कि मां सरस्वती की मौजूदगी का एहसास कराएगी और संगीत की दिव्यता का भी प्रतीक होगी। इस गार्डन में ग्रीनरी अधिक रखने के साथ ही टीले और पैदल पथ भी बनाया जाएगा, जो कि पर्यावरण के लिए भी अनुकूल और देखने में सुंदर लगेंगे। सरस्वती गार्डन परियोजना का प्रस्ताव तैयार कर सैद्धांतिक स्वीकृति प्राप्त कर ली गई है। तकनीकी परीक्षण के बाद डिजाइन बनाकर अप्रूवल लिया जाएगा। इसके बाद टेंडर की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
Show More

Related Articles

Back to top button