नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के ट्रायल को झटका, आज टला नेविगेशन कैलीब्रेशन, अब कल 31 अक्टूबर को जांच सम्भावना

NCR Khabar News Desk
3 Min Read

नोएडा/जेवर: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर) पर आज होने वाला महत्वपूर्ण फ्लाइट ट्रायल टल गया है। नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) को आज गुरुवार को नेविगेशन कैलीब्रेशन के लिए मिनी एयरक्राफ्ट के साथ जो जांच करनी थी, वह स्थगित हो गई है। अब यह अहम ट्रायल कल, 31 अक्टूबर को होने की प्रबल संभावना है।

ट्रायल टलने की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन यह जांच एयरपोर्ट को आधिकारिक एयरोड्रम लाइसेंस जारी करने के लिए अंतिम और सबसे महत्वपूर्ण चरण है।

- Advertisement -
Ad image

लाइसेंस जारी करने से पहले अनिवार्य है यह जांच

डीजीसीए एयरपोर्ट पर यात्रियों और विमानों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए यह फ्लाइट टेस्ट करा रहा है। एयरोड्रम लाइसेंस जारी करने से पहले यह जांच अनिवार्य होती है। DGCA, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) और अन्य संबंधित एजेंसियां सोमवार से ही एयरपोर्ट पर विभिन्न सुरक्षा और संचार उपकरणों की जांच कर रही हैं।

पिछले तीन दिनों से चल रही जांच में रनवे पर विमानों की लैडिंग एवं टेकऑफ के लिए स्थापित नेविगेशन सिस्टम और संचार उपकरणों का गहन निरीक्षण किया गया है।

- Advertisement -
Ad image

अब तक सभी सिस्टम मानकों के अनुरूप

एजेंसी द्वारा की गई शुरुआती जांचों में एक सकारात्मक प्रगति सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक, अभी तक जांच में सबकुछ तय अंतरराष्ट्रीय मानकों के मुताबिक ही मिला है। नेविगेशन और संचार उपकरणों की सभी जरूरी जांचें सफलतापूर्वक पूरी कर ली गई हैं।

अब सिर्फ अंतिम चरण का फ्लाइट टेस्ट बाकी है। इसी के तहत मिनी एयरक्राफ्ट के सफल लैडिंग और टेकऑफ की ‘कैलीब्रेशन टेस्टिंग’ की जानी है, जो आज टल गई।

कल फ्लाइट टेस्ट पूरा होने के बाद मिलेगा लाइसेंस

माना जा रहा है कि शुक्रवार (31 अक्टूबर) को अगर मिनी एयरक्राफ्ट रनवे से सफलतापूर्वक उड़ान भरता है और कैलीब्रेशन टेस्टिंग पूरी हो जाती है, तो फ्लाइट टेस्ट पूरा मान लिया जाएगा।

इस सफल परीक्षण के बाद, डीजीसीए फाइनल रिपोर्ट के आधार पर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को एयरोड्रम लाइसेंस जारी कर देगा। यह लाइसेंस मिलने के साथ ही एयरपोर्ट व्यावसायिक उड़ानों के संचालन के लिए तैयार हो जाएगा।

Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है