यूपी में भू-माफियों की खैर नहीं, सीएम योगी ने अतिक्रमण करने वालों के लिए दिया सख्त निर्देश

NCRKhabar Mobile Desk
1 Min Read

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जमीन हड़पने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने का अधिकारियों को शनिवार को निर्देश दियाI जनता दर्शन में एक महिला की शिकायत सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने यह निर्देश दियाI महिला ने मुख्यमंत्री को बताया कि खराब माली हालत की वजह से उसके पास स्थायी मकान नहीं है और एक बाहुबली व्यक्ति ने उसकी जमीन पर जबरदस्ती कब्जा कर लिया है. महिला की शिकायत सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जमीन को अवैध कब्जे से जल्द से जल्द मुक्त कराने का निर्देश दियाI

आदित्यनाथ ने महिला से कहा, ‘‘आप चिंता ना करें, ना केवल वह जमीन खाली कराई जाएगी, बल्किन उस पर प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत एक स्थायी मकान का भी निर्माण कराया जाएगाI’’ भूमि अतिक्रमण से जुड़ी सभी शिकायतों को लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे इन जमीनों को अतिक्रमण से मुक्त कराएं और भू-माफिया समेत दोषियों को ‘‘कड़ा सबक सिखाएंI’’

- Advertisement -
Ad image
Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है