नववर्ष-2025 के आगमन पर बुधवार को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) में नववर्ष समारोह मनाया गया। जीडीए सभागार में जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने नववर्ष के अवसर पर अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ एक विशेष बैठक कर समारोह का आयोजन किया गया। इसमें जीडीए के वरिष्ठ अधिकारियों,कर्मचारियों आदि ने भाग लिया।
जीडीए उपाध्यक्ष ने बैठक के दौरान सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि इस नववर्ष में सभी ओर अधिक मेहनत और समर्पण भाव के साथ काम करें। जीडीए उपाध्यक्ष को नववर्ष समारोह में वरिष्ठ अधिकारियों एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा उनके विचार प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान सभी ने अपने विचार प्रकट किए। बैठक के दौरान जीडीए उपाध्यक्ष ने बीते वर्ष 2024 में जीडीए द्वारा किए गए कार्यों से सीखते हुए आगामी वर्ष-2025 के लिए योजनाओं और प्राथमिकताओं पर अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ चर्चा की।