निराला एस्टेट सोसाइटी में गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के त्यौहार को लेकर रार, दुर्गा पूजा से लेकर दीपावली क्रिसमस मेला लगवाने वाले लोग बिल्डर से कह रहे इस कार्यक्रम को प्रायोजित करने की बात!

NCRKhabar Mobile Desk
3 Min Read

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी में प्रतिदिन  किसी बात को लेकर निवासियों एवं और बिल्डर या मेंटेनेंस कंपनी के बीच तलवार खींची रहती है । त्योहारों के समय जहां इन सोसाइटियों में कल्चरल इवेंट के नाम पर बड़े-बड़े मेले लगाने के लिए आपस में संघर्ष दिखाई देता है वहीं अब देश के राष्ट्रीय त्योहार गणतंत्र दिवस पर लोग इसको बिल्डर से आयोजित करने को लेकर हंगामा कर रहे हैं । वही बिल्डर गणतंत्र दिवस पर सिर्फ मैनपॉवर देने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ता दिख रहा है ।

20250113 1548021703636837477660244

पूरा प्रकरण ग्रेटर नोएडा वेस्ट की निराला एस्टेट सोसाइटी से सामने  आया है जहां लोगों ने बिल्डर से गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ-साथ समोसे, लड्डू और बाकी इंतजाम करने की मांग कर डाली । जानकारी के अनुसार समिति निवासियों का के द्वारा₹50000 के इस बिल पर बिल्डर ने मेंटेनेंस से खर्चा देने को इनकार कर दिया इसके बाद सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर हंगामा मच गया है लोग बिल्डर को गणतंत्र दिवस के नाम पर पैसे ना देने के नाम के लिए तरह-तरह की बातें कर रहे हैं ।

- Advertisement -
Ad image
20250113 1557118573475742291276607

लोगों के आरोप हैं कि बिल्डर ने सोसाइटी में एक-एक करोड रुपए के फ्लैट बेचे हैं और है वह सिर्फ ₹50000 गणतंत्र दिवस के लिए देने के लिए आनाकानी कर रहा है । इस पूरे प्रकरण पर विवाद खड़े करने वालों लोगों के प्रति अन्य लोगों का कहना है कि मेंटेनेंस फीस सोसाइटी के मेंटेनेंस के लिए होती है उसमें से बिल्डर किसी भी तरीके के खर्चो को कैसे कर सकता है । धार्मिक त्योहारों के नाम पर लोगों से चंदे ओर कंपनियों से स्पॉन्सरशिप के नाम पर वसूली करने वाले लोग आखिर राष्ट्रीय त्योहार पर बिल्डरके मेंटिनेंस के पैसे से कार्यक्रम क्यों करना चाहते हैं ।

कई लोगों का दावा है कि लोगों को मेंटेनेंस के फंड को बहाने से लेने की आदत पड़ती जा रही है जबकि मेंटेनेंस फंड बिल्डर की निजी संपत्ति नहीं है जिसे वह कहीं पर भी खर्च कर सके मेंटेनेंस फंड से सिर्फ सोसाइटी से संबंधित कार्य ही किए जाने चाहिए ऐसे में इस मांग के बाद लोगों में कई तरीके की चर्चाएं चल रही हैं । एनसीआर खबर इस पूरे प्रकरण पर बिल्डर से पक्ष लेने का प्रयास कर रहा है अगर उनका पक्ष मिल पाता है तो उसको भी प्रकाशित किया जाएगा।

- Advertisement -
Ad image

इस पूरे प्रकरण पर आपकी क्या राय है आप हमें हमारे सोशल मीडिया हैंडल्स पर लिखकर बता सकते हैं ।

Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है