7 वकीलों की टीम के साथ देर रात थाने पहुंचे एल्विश यादव, आज फिर होगी पूछताछ

superadminncrkhabar
1 Min Read

रेव पार्टियों में सांपों का जहर सप्‍लाई करने के मामले में फंसे बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव मंगलवार देर रात 2 बजे एल्विश यादव सात वकीलों की टीम के साथ सेक्‍टर 20 थाने पहुंचे। यहां उनसे नोएडा पुलिस ने करीब तीन घंटे तक करीब 25 सवाल पूछेI पूछताछ के बाद वह देर रात वह थाने से बाहर निकले। उनको आज फिर पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इस मामले में पुलिस ने एल्विश समेत छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इनमें से पांच की गिरफ्तारी हो चुकी है।

स्मरण रहे कि कल पुलिस ने एल्विश को नोटिस भेजा था, एडीसीपी 1 नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि मंगलवार को एल्विश यादव थाने आए थे। उनसे करीब 20 से 25 सवाल पूछे गए। आज फिर उन्हें बुलाया गया है। 

- Advertisement -
Ad image
Share This Article