दिल्ली को उसके मुख्यमंत्री को लेकर बीते 11 दिनों से चल रही चर्चाओं को भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को विराम दे दिया । तमाम दावो को दरकिनार करते हुए भाजपा ने को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री चुन लिया है । दिल्ली में रेखा गुप्ता अगली मुख्यमंत्री होंगी। बीजेपी विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगी है । सुषमा स्वराज के बाद गुरुवार को रेखा गुप्ता भाजपा से रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी । साथ ही विजेंद्र गुप्ता को विधानसभा स्पीकर बनाया जाएगा ।
कौन है रेखा गुप्ता ?
रेखा गुप्ता शालीमार बाग से विधायक चुनकर आई हैं। रेखा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सक्रिय सदस्य हैं। साल 1996-97-DUSU की पूर्व महासचिव और अध्यक्ष रह चुकी हैंI 2003-2004 तक भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा दिल्ली राज्य के सचिव पद पर रहींI साथ ही 2004-2006- में भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव बनींI वहीं 2007-2009- लगातार दो वर्षों तक महिला कल्याण एवं बाल विकास समिति, MCD की अध्यक्ष बनींI
शाम ७ बजे तक दिल्ली के सभी विधायक बैठक के लिए पहुँच चुके थे I जिसके बाद पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद को दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंदर सचदेवा ने स्वागत किया I विधायक दल की बैठक में प्रवेश वर्मा और विजेंद्र गुप्ता ने रेखा गुप्ता के नाम का प्रस्ताव रखा जिसे हमने स्वीकार कर लिया ।
आपको बता दें दिल्ली में मुख्यमंत्री के तोर पर प्रवेश वर्मा, रेखा गुप्ता, पवन शर्मा, मनजिंदर सिंह सिरसा, जीतेंद्र महाजन कपिल मिश्रा, शिखा राय जैसे कई नाम चर्चो में थे । सूत्रों की माने तो संघ में दिल्ली मे भाज्पा को महिला मुख्यमंत्री का भी सुझाव दिया था ।
समाचार अभी लगातार अपडेट किया जा रहा है