ई-लॉटरी के माध्यम से आबकारी विभाग की देशी मदिरा, माॅडल शाॅप, कम्पोजिट दुकान एवं भांग की दुकानों का हुआ आवंटन

NCRKhabar Mobile Desk
2 Min Read

नोडल अधिकारी/प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति उत्तर प्रदेश मुकेश मेश्राम एवं जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर में वर्ष 2025-26 हेतु आबकारी दुकानों का प्रथम चरण का आवंटन सकुशल सम्पन्न हुआ। जिला अधिकारी द्वारा प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति उत्तर प्रदेश मुकेश मेश्राम को पुष्प गुच्छ देकर ई-लॉटरी का शुभारम्भ किया गया। आबकारी विभाग की नवसृजित देशी मदिरा, माॅडल शाॅप, कम्पोजिट एवं भांग की दुकानों का एलईडी स्क्रीन के माध्यम से ऑनलाइन ई-लॉटरी के द्वारा आवंटन किया गया।

- Support Us for Independent Journalism-
Ad image

जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2025-26 हेतू ई लॉटरी के माध्यम के आबकारी दुकानों के व्यवस्थापन (प्रथम चरण) के अंतर्गत जनपद गौतमबुद्धनगर में देशी मदिरा के 234 दुकानों पर आए कुल 6300 आवेदनों, कंपोजिट शॉप की 239 दुकानों पर 11218 आवेदनों,मॉडल शॉप की 27 दुकानों पर 689 दुकानों व भांग शॉप के 01दुकान पर कुल 22 आवेदनों,कुल 501 दुकानों पर 18229 आवेदनों का व्यवस्थापन आज दिनाँक 06/03/2025 को अपराह्न 4 बजे के स्लॉट में सम्पन्न हुआ।

- Advertisement -
Ad image

ई- लॉटरी के माध्यम से दुकानों  का व्यवस्थापन कलेक्ट्रेट परिसर सूरजपुर में ई-लॉटरी हेतु नामित नोडल अधिकारी प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति उत्तर प्रदेश मुकेश मेश्राम के निर्देशन में व ई-लॉटरी हेतु गठित समिति जिसके अध्यक्ष जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर और सदस्यगण, डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी, सहायक पुलिस आयुक्त संजीव विश्नोई, सहायक आबकारी आयुक्त मोहन मिकिन्स, बख्तावर हनीफ, जिला आबकारी अधिकारी गौतमबुद्धनगर सुबोध कुमार की उपस्थिति में जनपद के सभी दुकानों का व्यवस्थापन सम्पन्न हुआ।

व्यवस्थापन की प्रक्रिया में आये सभी आवेदकों की उपस्थिति में सर्वप्रथम सभी प्रकार के दुकानों का सिमुलाइजेशन किया गया, जिसमे तीन अलग अलग लोगो से सीड नम्बर लेकर सिमुलाइजेशन के माध्यम से सभी आवेदकों की प्रायिकता के बराबर होने को प्रदर्शित किया गया और तत्पश्चात रेंडमाइजेशन के माध्यम से प्रत्येक प्रकार के दुकानों के वास्तविक परिणाम को प्रदर्शित किया गया।

- Advertisement -
Ad image

ये समाचार जिला सुचना विभाग की प्रेस विज्ञप्ति से लिया गया है, एनसीआर खबर की टीम ने इसे संपादित नहीं किया है

Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है