अप्रैल के पहले सप्ताह में ही उत्तर भारत भीषण गर्मी की चपेट में आ गया है। अभी से ही यूपी के लगभग 10 जिलों में पारा 40 डिग्री के पार चला गया है। दिल्ली एनसीआर समेत गौतम बुध नगर गाजियाबाद में भी गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है ।
बढ़ती गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग ने गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़, मथुरा, आगरा समेत कई जिलों में लू की चेतावनी जारी की है। दिल्ली, हरियाणा, मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश समेत कुल 10 राज्यों में भीषण हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है। फिलहाल राहत के कोई आसार नहीं हैं।



