भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी कार्यालय से लेकर तिलपता गोलचक्कर तक जन आक्रोश मार्च निकाला गया।
यह आक्रोश मार्च नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी एवं सोनिया गांधी पर ईडी द्वारा चार्जशीट फाइल होने पर निकाली गई।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने कहां कि कांग्रेस पार्टी इस देश में घोटालो की जननी है, कांग्रेस के शासनकाल में भ्रष्टाचार एवं घोटाले अपने चरम सीमा पर पहुंचे, असंख्य घोटालो एवं भ्रष्टाचार की कड़ी में नेशनल हेराल्ड केस भी कांग्रेस द्वारा किया गया एक अनूठा उदाहरण है, इसमें राहुल गांधी, सोनिया गांधी को देश की संपत्तियां लूटकर उनका दुरुपयोग करने के लिए खुला छोड़ दिया गया, समाचार पत्र के नाम पर देश की परिसंपत्तियों की खुली लूट के विरोध में भारतीय जनता पार्टी सदैव खड़ी रहेगी।
जन आक्रोश यात्रा में सुभाष भाटी, देवेंद्र त्यागी, दीपक भारद्वाज, धर्मेंद्र कौरी, मनोज गर्ग, सुनील भाटी, पवन नागर, सत्येंद्र नागर, इंद्र नागर, रवि जिंदल, समेत सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
