राग बैरागी : सलमान की शादी पहले होगी या नोएडा से चलकर ग्रेटर नोएडा के पश्चिमी हिस्से में मेट्रो आयेगी

राजेश बैरागी
3 Min Read

राजेश बैरागी । नोएडा से चलकर ग्रेटर नोएडा के पश्चिमी हिस्से में मेट्रो कब आयेगी? यह प्रश्न सलमान खान की शादी जितना गंभीर हो चला है और आगामी लोकसभा चुनाव से पहले ग्रेटर नोएडा वेस्ट की फिजाओं में फिर तैरने लगा है।

- Support Us for Independent Journalism-
Ad image

क्या नोएडा से ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक मेट्रो चलाने और लोकसभा चुनाव का कोई अंतर्संबंध है?यह नीति नियंताओं और अधिकारियों की कारगुजारी ही है कि नोएडा से ग्रेटर नोएडा के लिए पांच वर्ष पहले शुरू की गई एक्वा मेट्रो का आधा रूट अभी भी खाली चल रहा है। जबकि नोएडा से ग्रेटर नोएडा पश्चिम के लिए मेट्रो रूट तैयार करने की कवायद कम से कम दस साल से चल रही है।इसे नॉलेज पार्क 5 तक आना है।

इस बीच दोनों शहरों की पूर्वी और पश्चिमी सीमाएं मिलकर एकाकार हो चुकी हैं और वहां दस बारह लाख से अधिक लोग निवास कर रहे हैं। इनमें से अधिकांश नौकरी व व्यवसाय के सिलसिले में रोजाना नोएडा दिल्ली आते जाते हैं। कोई सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था न होने से लोग या तो निजी वाहनों से चलते हैं या ऑटो, ई-रिक्शा जैसे वाहनों में खिचड़ते हैं।इतनी बड़ी आबादी को मेट्रो की सुविधा कभी की मिल जानी चाहिए थी।

मुझे याद पड़ता है कि नौ वर्ष पहले 2015 की जनवरी में नोएडा से ग्रेटर नोएडा पश्चिम के मेट्रो रूट के पिलर्स के लिए मिट्टी की जांच की गई थी।तब से अब तक दो बार लोकसभा और दो ही बार उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव हो चुके हैं। चारों चुनावों में भाजपा को ही जीत हासिल हुई है। इस मेट्रो का निर्माण नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को करना है जो नोएडा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरणों के मिले जुले स्वामित्व में है। अनेक बार इस रूट के लिए योजना और डीपीआर पर बात हो चुकी है। चुनाव लड़ने वाले भाजपा प्रत्याशी हर बार यहां मेट्रो चलवाने की कसमें खाते हैं और वादा करते हैं, फिर भूल जाते हैं।

- Advertisement -
Ad image

कल रविवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट में होम बायर्स संगठन नेफोवा ने अपने नेता अभिषेक कुमार के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। आगामी 10 दिसंबर को यह संगठन दिल्ली जंतर-मंतर पर जाकर भी मेट्रो के लिए आवाज उठाने की घोषणा कर रहे हैं। परंतु भाजपा के सांसद विधायक से इस संबंध में सवाल पूछने को कोई तैयार नहीं है। आगामी लोकसभा चुनाव आने तक यह मेट्रो मुद्दा गरमाये रहने की संभावना है। उसके बाद? मेट्रो की बात बने या न बने, चुनाव तो होंगे ही।

Share This Article
राजेश बैरागी बीते ३५ वर्षो से क्षेत्रीय पत्रकारिता में अपना विशिस्थ स्थान बनाये हुए है l जन समावेश से करियर शुरू करके पंजाब केसरी और हिंदुस्तान तक सेवाए देने के बाद नेक दृष्टि हिंदी साप्ताहिक नौएडा के संपादक और सञ्चालन कर्ता है l वर्तमान में एनसीआर खबर के साथ सलाहकार संपादक के तोर पर जुड़े है l सामायिक विषयों पर उनकी तीखी मगर सधी हुई बेबाक प्रतिक्रिया के लिए आप एनसीआर खबर से जुड़े रहे l