भाजपा के नोएडा महानगर जिला अध्यक्ष एक बार फिर से आरोपी के घेरे में आ गए हैं जिले के एक ब्राह्मण नेता धर्मेंद्र कुमार पांडे ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और सतेंद्र सिसोदिया को को पत्र लिखकर भाजपा महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने वह दो वर्षों से ब्राह्मण समाज के आरडब्ल्यूए पदाधिकारी का उत्पीड़न कर रहे हैं धर्मेंद्र पांडे ने पत्र में लिखा है कि जहां भी चुनाव हो रहे हैं वहां पर मनोज गुप्ता के हस्तक्षेप के बाद प्रशासन उनके प्रत्याशियों को हरवा देता है और अगर कोई ब्राह्मण चुनकर आ जाता है तो कार्यकारिणी से बर्खास्त कर दिया जाता है या तरह-तरह से परेशान किया जाता है।
महापोल : ग्रेनो वेस्ट में फ्लैट बायर्स की रजिस्ट्री और मेट्रो लाने के लिए आपको लोकसभा के किस संभावित प्रत्याशी से उम्मीद हैं #NCRKhabar #PeopleVoice #KyaHuaMetroKaWada #KabAayegiMetroInGrenoWest @dr_maheshsharma @nawabsnagar @rajkumarbhatisp @BNSinghIAS
— NCRKHABAR (@NCRKHABAR) November 27, 2023
धर्मेंद्र पांडे ने पत्र में भाजपा शीर्ष नेतृत्व से अनुरोध किया है कि वह मनोज गुप्ता के खिलाफ जल्द से जल्द कार्यवाही कर ब्राह्मण समाज के उत्पीड़न को बंद करे । इसके साथ ही उन्होंने कार्यवाही न होने की दशा में मनोज गुप्ता के खिलाफ बड़े आंदोलन करने की धमकी भी दी है
मनोज गुप्ता ने आरोपों को बताया निराधार, बोले सब पब्लिसिटी स्टंट
वही इस प्रकरण पर एनसीआर खबर ने जब नोएडा महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता से बात की तो उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी इस तरीके की बातों में विश्वास नहीं करती है और ब्राह्मण समाज से ही हमारे लोकसभा सांसद डॉक्टर महेश शर्मा है । ऐसे में यह सब बातें पब्लिसिटी के लिए कहीं जा रही हैं ।