मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बार फिर से गौतम बुद्ध नगर में मौजूद हैं यहां वह एक निजी विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में आ रहे हैं उसके बाद नोएडा यमुना और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे । तेजी से बढ़ते इस शहर में जहां एक और बड़े इन्वेस्टमेंट की बात होती है वहीं ग्रेटर नोएडा में आसपास के गांव में चल रही अवैध प्लाटिंग और भू माफियाओं के भाजपा नेता बनने की बातें भी लगातार होती रहती हैं।
इस समय ग्रेटर नोएडा वेस्ट के आसपास के गांव में लगातार कई जगह प्लाटिंग हो रही है खास तौर पर सेक्टर 12 के पास, सुनपुरा, बिसरख, सूत्याना, हैबतपर आदि गांवों में लगातार अवैध तरीके से प्लाटिंग की जा रही है और बेची जा रही है इसमें बताया जाता है कि कई भू माफिया स्वयं को भाजपा नेता भी बता रहे हैं । तो कई नेता अन्य राजनीतिक दलों और किसान नेताओं के भेष में प्लाटिंग और सेल परचेस के काम कर रहे हैं। कमाल की बात ये भी है सत्ता और विपक्ष तक संगठन में मौजूद प्रदेश स्तर तक के पद पर सुशोभित यह सभी नेता एक साथ मिलकर अवैध प्रोजेक्ट्स को बेचकर जनता की घाड़ी कमाई लूटने के खेल में लगे हैं।
ऐसे में बड़ा प्रश्न यह है कि क्या ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी मुख्यमंत्री के साथ आज होने वाली बैठक में ऐसी घटनाओं की जानकारी देंगे या फिर जब यह प्लॉट बिक चुके होंगे उसके बाद आम जनता को प्रताड़ित करने के लिए इनको अवैध घोषित करके बुलडोजर चलाने की कार्यवाही करना शुरू करेंगे।
देखा जाए तो ग्रेटर नोएडा के आसपास के गांव में इस तरीके की प्लॉटिंग नई बात नहीं है लगातार इस तरीके के प्रयोग हमने शाहवेरी में देखें हैं जहां लोगों ने बिल्डर फ्लोर बन बनकर खड़े कर दिए और बाद में एक बिल्डिंग गिरने के बाद जब कोर्ट के आदेश पर रोक लगाई गई तो आज वहां लोग नालियों तक के बनाने के लिए अभिशप्त है। कमाल की बात यह है कि वोटो के लिए इन लोगों का इस्तेमाल कर लिया जाता है किंतु सुविधाओं के नाम पर बाद में लोगों को अवैधता कर मुंह फेर लिया जाता है जबकि इन अवैध निर्माण के पीछे तत्कालीन दौर में आज खुद को भाजपा नेता बताने वाले भूमाफियाओं का ही हाथ बताया जाता है ।
ऐसे में बड़ा प्रश्न मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष भी है कि क्या उनको अधिकारी क्षेत्र में हो रही घटनाओं की जानकारी नहीं दे रहे हैं या फिर जानकारी होने के बाद उसमें भाजपा नेताओं के शामिल होने के कारण वह इन समस्याओं पर आंख मूंद ले रहे हैं