40 दिनों तक इको विलेज वन समिति में धरना प्रदर्शन करने वाले लोगों के लिए एक आशा की कारण निकाल कर आई है जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित इस सोसाइटी के लोगों के साथ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की मस्त मध्यस्थता में आरपी के साथ 12 दिसंबर को बैठक होगी ।
स्मरण रहे कि कुछ महीने पहले सुपरटेक ईको विलेज-1 के निवासी, उक्त बिल्डर और बिल्डर की सिस्टर कंसर्न फैसिलिटी की कु-व्यवस्था के ख़िलाफ़ “सर्वजन शांतिपूर्ण आंदोलन” तले अनिश्चितक़ालीन धरने पर बैठे थे।
40 दिन लगातार चले आंदोलन के बाद ऑथोरिटी की संयुक्त मीटिंग में बिल्डर, ऑथोरिटी, रेजीडेंट्स की वर्किंग व असेसमेंट कमेटी का चयन हुआ था। इसी क्रम में आंदोलन की वर्किंग कमेटी ने बिल्डर की वादा- ख़िलाफ़ी को लेकर अथॉरिटी के साथ बातचीत जारी रखी और अंततः एक साझा मीटिंग फिक्स हुई।
आंदोलन में रंजना भारद्वाज, विजय चौहान,अभिषेक प्रताप सिंह APS, शेशमणि, G.S. वर्मा, एवं अन्य कई लोगो ने भाग लिया था ।