मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) का निर्माण कार्य चल रहा है। भगवान रामलला के गर्भ गृह का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। 22 जनवरी 2024 को 12:20 मिनट पर भगवान रामलला के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। 22 जनवरी को उद्घाटन के दिन अयोध्या में करीब 25 लाख लोगों के उमड़ने की संभावना है।
इस पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने चिंता जाहिर की है। उन्होंने एक पॉडकास्ट में बताया, “जहां प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होगा, उसके चारो ओर मैदान की सफाई की जा रही है। वहां निमंत्रित जन बैठेंगे।” हम नही जानते अयोध्या में 22 जनवरी को 25 हज़ार लोग आयेंगे या 25 लाख। लेकिन हमारा निवेदन यहीं है कि 22 जनवरी के बाद अयोध्या आयें। आप अपने स्थान पर आनंद मनाइये, भजन कीर्तन कीजिए, त्यौहार मनाइये और अपने घरों के दरवाजे दीपक से प्रकाशित कीजिए।