नोएडा के किसान नेता सुधीर चौहान समाजवादी पार्टी में शामिल

NCRKhabar Mobile Desk
3 Min Read

नोएडा में भाजपा विधायक पंकज सिंह की ठाकुर राजनीति को चुनौती देते हुए के लिए नोएडा के ठाकुर किसान नेता सुधीर चौहान ने लखनऊ समाजवादी पार्टी कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के सामने पार्टी की सदस्यता ली। सुधीर चौहान भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे हैं और नोएडा में किसानों के हितों के लिए लंबी लड़ाई लड़ते रहे है । एनसीआर खबर ने कल ही अपने पाठको को बताया कि आज नोएडा से एक बड़े किसान नेता समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे I

अखिलेश यादव ने सुधीर चौहान का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि नोएडा में न सिर्फ नोएडा के लोग रहते हैं बल्कि वहां दुनिया के तमाम देशों के लोग रहते हैं और उनके चलते नोएडा खुशहाली के रास्ते पर है लेकिन वहां के किसान जिनकी जमीन पर यह  तरक्की और खुशहाली जाने का प्रयास चल रहा है। अगर किसानों के साथ धोखा होता है इसलिए मैं आज नोएडा से आए सुधीर चौहान और उनके साथियों को आश्वासन देता हूं कि समाजवादी पार्टी उनके साथ खड़ी हुई है क्योंकि खेती की जमीन बढ़ नहीं सकती है लेकिन लगातार शहरीकरण और विकास के लिए जमीन सिकुड़ती जा रही है। इसके लिए जो फैसला सरकार को लेने चाहिए थे जिससे किसान खुशहाल होता उनको लेने की जगह भारतीय जनता पार्टी की सरकार साजिश षड्यंत्र करती है और और जो कानून है कानून की परवाह न करके दबाव बनाकर झूठे मुकदमे लगाकर डरा धमका कर के उनसे सहमति का करार करके जमीन छीनने का काम हुआ है । हम लोग उसका विरोध करते हैं और भविष्य में किसानों को सर्किल रेट बढ़ा करके मार्केट वैल्यू दिलाने का काम हम लोग करेंगे ।

- Advertisement -
Ad image

सुधीर चौहान ने अपने साथियों के साथ अध्यक्ष अखिलेश यादव को प्रणाम करते हुए कहा 2017 में सरकार बदलती है पर गौतम बुद्ध नगर से लेकर सहारनपुर तक और मुरादाबाद, आगरा मंडल तक 2013 के भूमि अधिग्रहण बिल के बावजूद बेतरकीब तरीके से भूमि अधिग्रहण हुए । इससे केवल मुंबई और गुजरात से आए हुए पूंजीपतियों के लिए दरवाजा खुला है । हमारे क्षेत्र का सारा युवा अंधकार में डूब गया है । पूरा पश्चिमी उत्तर प्रदेश दो भागों में बढ़ गया एक पूंजीवादी वर्ग एक गरीब वर्ग । पिछला हर वह व्यक्ति है जो इस पूंजीवादी सरकार के कुछ चक्र में आकर फंस गया है कोई अगड़ा नहीं है ।

सुधीर चौहान के साथ नोएडा से जिला अध्यक्ष सुधीर भाटी, महेंद्र यादव, सतपाल चौहान, गौरव सिंघल आदि उपस्थित रहे ।

- Advertisement -
Ad image
Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है