Lok Sabha Election 2024: सपा मुखिया अखिलेश यादव इस सीट से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, चाचा शिवपाल ने कर दिया सबकुछ साफ

NCR Khabar Internet Desk
2 Min Read

2024 के लोकसभा चावन को लेकर उत्तर प्रदेश में प्रमुख विपक्ष के तौर पर अपनी पहचान कायम रखना के लिए समाजवादी पार्टी ने कमर कस ली है । समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने अपने भतीजे और सपा मुखिया अखिलेश यादव के लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा बयान दिया है। सपा नेता शिवपाल यादव ने बताया कि पूर्व सीएम अखिलेश यादव कन्नौज सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे और उनके चुनाव प्रचार के लिए हम वोट मांगेंगे। शिवपाल यादव ने आने वाले लोकसभा लोकसभा चुनाव में इंडिया ( I*N*D*I*A) गठबंधन और PDA मिलकर बीजेपी को हराने का भी दावा किया ।

img 20231208 wa00391366651330837721805

समाजवादी पार्टी ने 2019 की लोकसभा चुनाव में पांच सीटों पर जीत दर्ज की थी इसमें मुरादाबाद से एसटी हसन रामपुर से आजम खान संभल से शाफिकर रहमान वर्क मैनपुरी से दिवंगत मुलायम सिंह यादव और आजमगढ़ से अखिलेश यादव विजय हुए थे। यद्यपि मुलायम बाद में हुए उपचुनावों में समाजवादी पार्टी को रामपुर और आजमगढ़ की सीट पर करारी हार का सामना करना पड़ा था ।

स्मरण रहे कि कन्नौज लोकसभा सीट से इस समय भाजपा के सुब्रत पाठक सांसद हैं उन्होंने 2019 के चुनाव में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी डिंपल यादव को हराया था I इससे पहले इस सीट पर समाजवादी पार्टी का दबदबा रहा है । ऐसे में अखिलेश यादव का कन्नौज से उतरना इस सीट को वापस हासिल करना रहेगा। 2024 को लेकर आ रहे तमाम सर्वे में अभी तक भारतीय जनता पार्टी को 70 से 73 सीटों तक के दावे किए जा रहे हैं जबकि समाजवादी पार्टी के लिए तीन से चार सीटों का दावा किया जा रहा है ऐसे में बड़ा प्रश्न यह रहेगा की क्या आजमगढ़ की जगह कन्नौज से चुनाव लड़ना अखिलेश यादव के लिए मास्टर स्ट्रोक कहलायेगा या फिर यह एक बड़ी भूल साबित होगी

- Advertisement -
Ad image

Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है