सुशील अवाना मेमोरियल कबड्डी और वालीबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन करने पहुंचे पूर्व जिलाधिकारी बी एन सिंह

Community Reporter
1 Min Read

शनिवार को नौएडा क्षेत्र के निठारी गांव में 18 वे विशाल सुशील अवाना मेमोरियल कबड्डी और वालीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ गौतम बुध नगर से पूर्व जिलाधिकारी बी.एन सिंह विशेष सचिव ने किया।

उन्होने स्वः सुशील अवाना जी के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी व इस टूर्नामेंट के आयोजन कर्ताओं को बधाई एवंम खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

किसान एकता संघ के राष्ट्रीय संरक्षक चौधरी बाली सिंह ने बी.एन सिंह को उनके द्वारा अपने कार्यकाल में जनपद में खिलाड़ियों के लिए कराये गये उतकृष्ट कार्यो के लिए पगड़ी बांधकर सम्मानित किया।

इस मौके पर चौ.सोरन प्रधान,तौकीर आलम,चेयरमैन जितेंद्र अंबावात, ललित अवाना, प्रमोद शर्मा, शशि, रविंद्र, सोविंदर अवाना, अशोक शर्मा, नीरज, राजेंद्र चौहान, राजेश, अविनाश, राधे अवाना, पप्पी चेयरमैन, अर्जुन प्रजापति, जीतन भाटी, तेज सिंह, संजय, बलराज, गौरव, वेदपाल अवाना,NIS कोच इन्द्रजित पहलवान,रवि यादव आदि मौजूद रहे।

Share This Article
कम्यूनिटी रिपोर्टर आपके इवैंट प्रमोशन ओर सोसाइटी न्यूज़ को प्रकाशित करता है I अपने कॉर्पोरेट सोशल इवैंट की लाइव कवरेज के लिए हमे 9711744045/9654531723 पर व्हाट्सएप करें I हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I एनसीआर खबर पर समाचार और विज्ञापन के लिए हमे संपर्क करे । हमारे लेख/समाचार ऐसे ही सीधे आपके व्हाट्सएप पर प्राप्त करने के लिए वार्षिक मूल्य(रु999) हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये देकर उसकी डिटेल हमे व्हाट्सएप अवश्य करे