10 डिग्री से कम तापमान के बावजूद मेट्रो की मांग को लेकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट निवासियों का प्रदर्शन

NCRKhabar Mobile Desk
3 Min Read


10 डिग्री से कम तापमान भी ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगो का विश्वास नहीं कम कर सका। रविवार को मेट्रो की मांग को लेकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट निवासियों ने प्रदर्शन किया । लोगो ने अक्रोशित होते हुए कहा कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मेट्रो का शुभारंभ होना एक प्रकार से बीरबल की खिचड़ी के समान हो गया है। पता नहीं कब सरकार कुंभकर्णी नींद से जागेगी और डीपीआर को अप्रूवल मिलेगा। इसी सब मांगों को लेकर अलग-अलग सोसाइटीज के निवासी फिर से एक मूर्ति चौक पर इकट्ठे हुए और अपनी मेट्रो की मांग को दोहराते हुए प्रदर्शन किया तथा केंद्र एवं राज्य सरकार से गुजारिश किया गया कि जल्द से जल्द यहां पर मेट्रो का कार्य शुरू करवाया जाए।

- Support Us for Independent Journalism-
Ad image


मेट्रो की मांग को लेकर आंदोलन कर रही सामाजिक संगठन नेफोवा फाउंडेशन के अध्यक्ष अभिषेक कुमार का कहना है कि पिछली बार जब जंतर मंतर पर हम लोगों ने प्रदर्शन किया था उसके बाद सरकार के अलग-अलग प्रतिनिधियों के द्वारा यह बताया गया था कि 15 दिन के अंदर डीपीआर को अप्रूवल मिल जाएगा। परंतु अब तक कोई भी ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है और हम लोगों ने यह तय किया है कि अगर इस महीने के अंत तक मेट्रो के कार्य प्रारंभ को लेकर डीपीआर फाइनल करके टेंडर नहीं निकाला जाता है तो फरवरी के पहले हफ्ता में जंतर मंतर पर पुन: इस क्षेत्र के निवासियों के साथ मिलकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया जाएगा।

- Advertisement -
Ad image


आंदोलन में अहम भूमिका निभा रहे सदस्य मिहिर गौतम का कहना है कि सालों से मेट्रो का शिगूफा सरकार के द्वारा चुनाव से पहले और बिल्डरों के द्वारा त्योहारी सीजन में छोड दिया जाता है और इसी मेट्रो के नाम पर कई हजार करोड़ के फ्लैट्स, दुकान बिल्डरों ने बेच दिए और जिन लोगों ने घर ले लिया वह आज भी सार्वजनिक परिवहन के अभाव में ट्रैफिक में फंसते हुए रोजाना घंटो व्यतीत कर के दफ्तर आने जाने को मजबूर हैं.


मेट्रो के लिए प्रदर्शन करने वाले आर सी भट्ट का मानना है की सरकार को अविलम्ब मेट्रो के लिए टेंडर निकलवाना चाहिए जिससे यहां से दूसरी जगह आने जाने में असुविधा न हो।

- Advertisement -
Ad image


एक अन्य सदस्य रोहित मिश्रा का कहना है कि कोई भी सार्वजनिक परिवहन ना होने के कारण लाखों की आबादी वाले इस शहर में रोज अलग-अलग चुनौतियों से जूझना पड़ता है जिसके कारण बहुत समस्या होती है।

प्रदर्शन में अनिल रात्रा,एल डी शर्मा, टी एस बिष्ट, अनुराग खरे, सतीश कुमार सिंह, रंजना सिंह, अखिलेश झा, सुधांशु किशोर, विपिन प्रसाद, डॉ. सुहैल खान, मधु लोहुमी
बंशीधर पांडे एवं अन्य सदस्य शामिल हुए।

Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है