नोएडा महानगर में राजनीति, अहम और प्रशासन की लड़ाई में एक बार फिर से योगेंद्र शर्मा पैनल ने अपना परचम फैला दिया है। ताजा जानकारी के अनुसार अध्यक्ष पद पर योगेंद्र शर्मा और महासचिव पद पर के के जैन एक बार फिर से चुने गए हैं जबकि राजीव गर्ग और सुखदेव शर्मा पैनल को करारी हार का सामना करना पड़ा है।
फोनरवा के चुनाव में आए अप्रत्याशित परिणाम से कई राजनीतिक विश्लेषक हतप्रभ है। योगेंद्र शर्मा को 155 और केके जैन को 130 वोट मिले हैं। स्मरण रहे की 227 वोट वाले संस्था के चुनाव में कुल 225 वोट पड़े जिसमें दो वोट शहर से बाहर होने के कारण नहीं डाल पाए।
जिलाधिकारी मनीष कुमार सिंह के निर्देश पर चुनाव अधिकारी बने शैलेंद्र बहादुर सिंह ने प्रातः 10:00 बजे से 2:00 बजे तक मतदान को पूरा कराया। इसके बाद 3:00 बजे से वोटो की गिनती का कार्य शुरू हुआ। बीच में गिनती के लिए शीट्स का ना होना गिनती के कार्य में थोड़ी देर के लिए बाधा बना किंतु उसके बाद शैलेंद्र बहादुर सिंह ने देर रात इस परिणाम को घोषित करवा दिया है ।