Business with NCRKhabar: कैपिटल हुंडई दादरी ब्रांच में न्यू जनरेशन हुंडई क्रेटा भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर ने की लॉन्च, ₹11 लाख शुरुआती कीमत में ले आये घर

रुपिका भटनागर
3 Min Read

रुपिका भटनागर I हुंडई मोटर इंडिया ने कैपिटल हुंडई दादरी ब्रांच में अपनी पॉपुलर मिड साइज SUV क्रेटा का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है। लांचिंग पर ब्रांच में मुख्य अतिथि के तोर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता, सहारनपुर लोकसभा प्रभारी और पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर में उपस्थित रहे I उन्होंने न्यू जनरेशन हुंडई पर से कवर उतार कर इसे लंच किया एवम केक काटा I सेल्स मैनेजर मनीष अग्रवाल ने पूर्व मंत्री का सम्मान किया I इस अवसर पर दाताराम भाटी, तपसी भाटी, लोकेश नागर मौजुद रहे I

- Support Us for Independent Journalism-
Ad image
hyundaicreta 1

सेल्स मैनेजर मनीष अग्रवाल ने बताया कि ये 7 वैरिएंट्स- E, EX, S, S(O), SX, SX टेक और SX (O) में आएगी। इसमें ग्राहकों को 6 सिंगल-टोन और एक ड्यूल-टोन रंग का विकल्प मिलेगा और इनमें रोबस्ट एमराल्ड पर्ल बिल्कुल नया है। कंपनी कार को 10 जनवरी को ऑफिशियली अनवील किया था।

नई हुंडई क्रेटा को तीन इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसमें पहले की तरह 1.5-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (115ps/144nm) और 1.5-लीटर का डीजल इंजन (115ps/250nm) मिलेगा।

इसके अलावा इसमें हुंडई वरना वाला 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (160ps/253nm) भी दिया गया है। कार में चार ट्रांसमिशन ऑप्शन हैं, इसमें 6-स्पीड मैनुअल, IVT, 7-स्पीड DCT और 6-स्पीड ऑटोमैटिक शामिल है।

- Advertisement -
Ad image

नई क्रेटा में ड्यूल कैमरा डेशकैम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ड्यूल-जोन AC, 360 डिग्री कैमरा और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे नए फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें पहले की तरह फ्रंट वेंटीलेटेड सीट, पैनोरमिक सनरूफ, 6 एयरबैग, 10.25-इंच टचस्क्रीन और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), सभी वैरिएंट्स में पिछली सीट पर पैसेंजर के लिए थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट, एडजस्टेबल रियर हैडरेस्ट, 60:40 स्प्लिट रियर बेंच और 2-स्टेप रिक्लाइनर सीट, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), रियर पार्किंग कैमरा और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज जैसे फीचर शामिल हैं।

प्राइस और राइवल्स
कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 11 लाख रुपए रखी है, जो टॉप एंड वैरिएंट में 20 लाख रुपए तक जाती है। कार डीलरशिप पर पहुंच गई है। बायर्स इसे 25,000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर कैपिटल हुंडई दादरी ब्रांच से या ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।

36 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स
मनीष अग्रवाल का कहना है कि SUV में 36 सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा, कार में सभी पैसेंजर के लिए रिमाइंडर के साथ 3-पॉइंट सीटबेल्ट, ABS के साथ EBD और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट जैसे सेफ्टी फीचर्स भी स्टैंडर्ड मिलते हैं।

19 लेवल-2 ADAS फीचर
फेसलिफ्ट क्रेटा में नई वरना सेडान की तरह लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी दी गई। इसमें सेंसर्स और फ्रंट कैमरा के जरिए क्रेटा में फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट और लेन डिपार्चर वार्निंग जैसे फीचर्स हैं।

Share This Article
रुपिका भटनागर एनसीआर खबर के बिजनेस सेक्शन बिजनेस विथ एनसीआर खबर के साथ बिजनेस कंटेंट प्रोड्यूसर के रूप में कार्यरत हैं।