उत्तर प्रदेश में बलरामपुर जिले के गैसड़ी विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक डॉ शिव प्रताप यादव (74) का शुक्रवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गयाI यादव सपा सरकार में दो बार मंत्री रह चुके थेI यादव के निधन पर उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शोक जताया हैI
डॉ शिव प्रताप यादव 2012 में अखिलेश यादव सरकार में जंतु एवं उद्यान मंत्री व स्वास्थ्य राज्य मंत्री रहे. 2022 में चौथी बार विधायक चुने गएI मुलायम सिंह यादव के करीबी नेताओं में उनका नाम थाI उनका अंतिम संस्कार शनिवार को उनके पैतृक शहर बलरामपुर में होगाI
