इंद्रेश शर्मा, गाजियाबाद । गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र में बीती रात असामाजिक तत्वों द्वारा बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त किया गया है , जिसको लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश और नाराजगी का माहौल पैदा हो गया । लोगो की भीड़ भी मौके पर जमा हो गई ।
नाराज लोगों का आरोप है किसी व्यक्ति द्वारा बाबा भीमराव अंबेडकर को अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया और मूर्ति तोड़ने की बात की गई जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल किया गया जिसकी सूचना पुलिस को 2 दिन पहले दे दी गई थी , और उसकी FIR भी की गई थी। उसके बावजूद भी पुलिस की लापरवाही के चलते आज जिस व्यक्ति द्वारा मूर्ति को क्षतिग्रस्त किया गया है उस व्यक्ति को पुलिस पकड़ने में नाकाम साबित हुई हैं ।
हालांकि घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर शातं किया गया है और छतिग्रस्त मूर्ति को हटाकर दूसरी नई अंबेडकर की मूर्ति लगाने का आश्वासन लोगो को दिया है। दो लोगों को गिरफ्तारी भी पुलिस द्वारा किया है । फिलहाल लोगो को शांत कराया गया है, तब जाकर लोगों में गुस्सा पुलिस प्रशासन की तरफ से काम हुआ