main newsएनसीआरदिल्ली

DUSU चुनाव में ABVP ने किया कब्जा, एक पर NSUI ने दर्ज की जीत

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (abvp) ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (dusu) चुनाव में शनिवार को अध्यक्ष सहित तीन पदों पर अपना परचम फहराया, जबकि एक पद पर नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन (nsui) ने बाजी मारी।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस की वजह से तीन साल बाद डीयू में छात्र संघ चुनाव हुए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तथा पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने डूसू चुनाव में एबीवीपी की जीत पर कार्यकर्ताओं को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “ दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के चुनाव में एबीवीपी को मिली प्रचंड जीत पर परिषद् के सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई। यह जीत राष्ट्रहित को सर्वप्रथम मानने वाली विचारधारा में युवा पीढ़ी के विश्वास को दर्शाती है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि परिषद् के कार्यकर्ता युवाओं में स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों और राष्ट्रवाद की भावना को जागृत रखने के लिए निरंतर संकल्पित भाव से कार्य करते रहेंगे। को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी।”

श्री नड्डा ने एक्स पोस्ट में कहा, “स्वामी विवेकानन्द के आदर्शों से प्रेरित होकर एबीवीपी ने हमेशा हमारे युवाओं के दिलों में राष्ट्रवाद और निस्वार्थ सेवा की लौ जलाई है।” डूसू चुनाव में अध्यक्ष पद एबवीपी के तुषार डेढ़ा ने जीत दर्ज की। डेढ़ा को 23 हजार 460 मत मिले हैं, जबकि दूसरे पद पर रहे एनएसयूआई हितेश गुलिया को 20,345 वोट मिले हैं। वहीं उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के अभि दहिया जीते हैं। उन्हें 22331 वोट मिले हैं, जबकि दूसरे नंबर पर रहे एबीवीपी सुशांत धनखड़ को 20502 वोट मिले हैं। सचिव पद पर एबीवीपी की अर्पिता ने जीत कर रही हैं। उन्हें 24534 वोट मिले, जबकि दूसरे नंबर रहे एनएसयूआई की यक्षणा शर्मा को 11597 वोट मिले हैं। वहीं सह सचिव पद पर एबीवीपी के सचिन बैंसला ने जीत दर्ज की है। उन्हें 24955 वोट मिले, जबकि दूसरे नंबर पर रहे एनएसयूआई के शुभम कुमार को 14960 वोट मिले हैं।

दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
Show More

NCR Khabar Internet Desk

एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button