नोएडा भारत जागरूक नागरिक संगठन ने सुपरटेक केप टाउन में रोटरी क्लब नोएडा ब्लड सेंटर की तरफ से ब्लड डोनेशन कैंप लगा l भारत जागरूक नागरिक संगठन के अध्यक्ष शैलेंद्र वर्णवाल ने बताया कि इस कैंप को आयोजित करने में सुपरटेक केपटाउन के एओए एवं फैसिलिटी टीम महत्वपूर्ण सहयोगी रहे l केपटाउन के निवासी, संगठन के सदस्यों ने बड़ी संख्या में आकर स्वैच्छिक रक्तदान किया l सभी रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट्स दिए गए l
संगठन के अध्यक्ष ने कहा कि सभी वयस्क एवं स्वस्थ लोगों को नियमित रूप से रक्तदान करनी चाहिए इससे शरीर मजबूत एवं निरोगी रहता है l रक्तदान करने से किसी का जीवन बचाया भी जाता हैl अतः रक्तदान मानव धर्म का उत्कृष्ट कार्य है l आज के कार्यक्रम में शैलेंद्र वर्णवाल अर्णव गुलाटी भव्या शर्मा राहुल संस्कृत गुरप्रीत सीमा राय आरिणी खुशी राय आशा वर्णवाल महेश यादव भूपेंद्र आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे l