बिलासपुर हत्याकांड : अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को स्थानीय स्तर पर करने पर की गई वैभव सिंघल की हत्या : लखनऊ उत्तर भाजपा विधायक डा नीरज वोरा का आरोप

NCRKhabar Mobile Desk
3 Min Read

गौतम बुद्ध नगर के बिलासपुर गांव में व्यापारी के पुत्र वैभव सिंघल की हत्या पर 12 दिन बाद भी जहां पुलिस के हाथ खाली हैं वहीं स्थानीय लोग और वैश्य संगठन अब जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह पर की चुप्पी पर प्रश्न उठा रहे हैं।

इस प्रकरण पर लखनऊ से विधायक डॉ नीरज बोरा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अयोध्या में श्री राम मंदिर स्थापना के दिन बिलासपुर में उत्सव कार्यक्रम में सक्रिय रहने के कारण वैभव की हत्या होने के बड़े आरोप लगाए हैं।

- Advertisement -
Ad image

मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में डॉक्टर बोरा ने लिखा कि मैं आपका ध्यान गौतम बुध नगर जनपद में यमुना एक्सप्रेसवे कस्बा बिलासपुर में हुए हत्याकांड की ओर आकृष्ट करना चाहता हूं जहां व्यापारी परिवार के इकलौते पुत्र वैभव बंसल की हत्या हो गई ।

उन्होंने आगे लिखा कि व्यापारी 30 जनवरी की शाम से गायब था उसे दिन परिजनों ने थाना दनकौर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी किंतु परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया । आक्रोशित व्यापारियों एवं वैश्य समाज के लोगों द्वारा धरना प्रदर्शन के बाद पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया जो मुस्लिम समुदाय के हैं । पुलिस की पूछताछ में पता लगा है कि युवा व्यापारी की हत्या कर दी गई किंतु मृतक वैभव बंसल का शब्द अभी तक नहीं मिला है।

डॉ नीरज बोरा ने आगे लिखा कि मृतक किशोर गत 22 जनवरी को अयोध्या में हुए प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में स्थानीय स्तर पर मनाने में सक्रिय रहा था परिजनों का कहना है कि पुलिस मामले की लीपापोती करने पर आमादा है, गुमराह कर रही है और गहराई से छानबीन नहीं कर रही है । पूरे प्रकरण में स्थानीय पुलिस की कार्यशैली को लेकर चर्चा हो रही है तथा मामला सोशल मीडिया पर छाया है वैश्य समाज और व्यापारियों में आक्रोश है।

स्मरण रहे कि वैभव सिंघल जो किराना व्यापारी उरूज सिंगल उर्फ बल्ली का इकलौता बेटा है वह 10 दिन पहले गायब हो गया था जिसे बाद में खुलासा हुआ कि उसका मर्डर हो गया है तो व्यापारी आक्रोशित हो गए अभी तक वैभव सिंघल का शव बरामद नहीं हुआ है तो व्यापारियों ने बिलासपुर कस्बे में अनिश्चितकालीन बंद व धरने का ऐलान कर दिया है इस मौके पर ग्रेटर नोएडा के व्यापारी मुकुल गोयल ने बताया कि जब तक वैभव का शव बरामद नहीं होगा अनिश्चितकालीन धरना व बाजार बंदी जारी रहेगी वही वैश्य संगठन के विनय अग्रवाल का कहना है कि इस मामले में पुलिस की कार्यशाली पर संदेह है जिस कारण एक घर का चिराग बुझ गया उन्होंने बताया कि गुरुवार को बिलासपुर कस्बे में गौतमबुद्धनगर जिले से हर जगह से वैश्य समाज के लोग शामिल हुए

Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है