बागियों पर कार्यवाही की तैयारी में अखिलेश! गौतम बुध नगर में दोनो दावेदारों को बुलाया लखनऊ

NCRKhabar Mobile Desk
4 Min Read

गौतम बुध नगर में टिकट को लेकर समाजवादी पार्टी में अपनी अपनी दावेदारी पर अड़े प्रत्याशियों को अखिलेश यादव ने बुधवार को लखनऊ तलब कर लिया जानकारी के अनुसार दोनों ही प्रत्याशी दोपहर बाद लखनऊ के लिए निकल रहे हैं और संभावित कल सुबह 11:00 बजे अखिलेश यादव के सामने उपस्थित रहेंगे ।

लखनऊ समाजवादी पार्टी सूत्रों के अनुसार अखिलेश यादव अब बिजनौर से लेकर रामपुर तक और मेरठ से लेकर गौतम बुद्ध नगर तक हो रही टिकटो के बंटवारे पर हो रही गुटबाजी से परेशान हो गए हैं । इसलिए एक-एक करके उन्होंने सभी सीटों पर मची कलह को समाप्त करने के लिए प्रत्याशियों को बुलाना शुरू कर दिया है ।

- Advertisement -
Ad image

इसी कड़ी में गौतम बुद्ध नगर से राहुल अवाना और डॉक्टर महेंद्र नागर दोनों को आज लखनऊ से मैसेज प्राप्त होने के बाद दोनों प्रत्याशी लखनऊ निकल गए हैं एनसीआर खबर से बातचीत में राहुल अवाना ने बताया कि अखिलेश जी ने उनको पार्टी सिंबल देने के लिए बुलाया है वही डॉक्टर महेंद्र नगर ने भी अखिलेश यादव के मैसेज को कंफर्म करते हुए कल फैसला हो जाने की बात कही ।

मंगलवार को राहुल अवाना ने एक कार्यक्रम के दौरान अपने गांव के लोगों के बीच अपने दर्द को भी बयान किया था जिसमें उन्होंने दावा किया था कि जिले के कई बड़े तथाकथित नेता उनके साथ नहीं है और टिकट के लेने की दौड़ में भी वह उनके साथ नहीं थे किंतु फिर भी वह टिकट लेकर आए । वहीं राहुल अवाना ने एनसीआर खबर से बातचीत में स्पष्ट कहा कि कल सिंबल मिलने के बाद वह सभी रूठे हुए लोगों को मना लेंगे।

जिले में समाजवादी पार्टी के टिकट के बीच मची उथल-पुथल में फिलहाल दोनों के ही समर्थक अपने-अपने दावेदारों का पलड़ा भारी होने की बातें कर रहे हैं । राहुल अवाना के समर्थको ने एनसीआर खबर को बताया कि राहुल अवाना डॉक्टर महेश शर्मा को जबर्दस्त चुनौती देने के लिए तैयारी में लग चुके हैं और वह लगातार गांव गांव दौरा कर रहे हैं । युवा होने के कारण उनके साथ क्षेत्र के शहरी लोग भी जुड़ रहे हैं । इसका सबूत उनके पहले प्रत्याशी के स्वागत में और उनके स्वागत में मौजूद लोगों की भीड़ से भी लगाया जा सकता है।

वही डॉ महेंद्र नागर के समर्थकों की माने तो पार्टी का एक बड़ा हिस्सा अभी भी उनके समर्थन में है और लगातार उनके लिए ही दावेदारी को सही मान रहा है शहरी वोटो के लिए भी डॉक्टर महेंद्र नगर का चेहरा गंभीर हो सकता है आपको बता दें कि डॉ महेंद्र नागर ने अखिलेश यादव के सामने प्रेजेंटेशन के समय भी यही कहा था कि क्षेत्र के शहरी मतदाता ग्रामीण पृष्ठभूमि से आए प्रत्याशियों की भाषा शैली से खुद को कनेक्ट नहीं कर पाते हैं ऐसे में उनका डॉक्टर होने के कारण मतदाताओं के साथ कनेक्ट बेहतर हो सकता है।

बहरहाल अब दोनों प्रत्याशियों को आमने-सामने बैठा देने से अखिलेश यादव की कोशिश टिकट को बदलने से ज्यादा टिकट के कारण हो रही पार्टी के अंदर बगावत को रोकने की है । पार्टी सूत्रों ने बताया संभावित अखिलेश यादव दोनों प्रत्याशियों से स्वयं ही अपने दावेदारी से पीछे हटने के लिए कहेंगे और उसके बाद बदले हालात में किसी नए चेहरे को भी टिकट दिया जा सकता है । या फिर घोषित प्रत्याशी को ही सिंबल देकर वापस भेज सकते हैं। पार्टी के अंदर हो रही कलह पर अंतिम फैसला कल दोपहर 12:00 तक स्पष्ट हो जाएगा और उसके साथ ही चुनाव को लेकर पार्टी कैसे प्रदर्शन करेगी यह भी तय हो जाएगा ।

Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है