पश्चिमी उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की समस्याएं बढ़ती जा रही हैं । जहां बिजनौर, मेरठ और गौतम बुद्ध नगर में प्रत्याशियों के बदले जाने की बातें रुक नहीं रही हैं, वहीं मुरादाबाद और रामपुर में आज दो-दो नामांकन हो गए के बाद सपा की फजीहत होती दिख रही है।
जानकारी के अनुसार मुरादाबाद में अखिलेश यादव ने पहले एसटी हसन को अपना प्रत्याशी घोषित किया था और उसके बाद उन्होंने अपना नामांकन कर दिया था किंतु बाद में अखिलेश यादव ने रुचि वीरा के नाम की घोषणा कर दी और आज रुचि वीरा ने भी अपना नामांकन कर दिया । मीडिया से बातचीत में एसटी हसन ने अब अपना नामांकन वापस लेने की बात कही है।
वही आजम खान के गढ़ में भी इसी तरीके का दृश्य देखने को मिला है । रामपुर से मौलाना मोहीबुल्ला नकवी ने नामांकन भर दिया । वहीं समाजवादी पार्टी नेता आसिम रिजवी ने भी नामांकन भरने का दावा किया है ।
ऐसे में कई लोग इसे पश्चिम उत्तर प्रदेश में आजम खान बनाम अखिलेश यादव की गुटबाजी के तौर पर देख रहे हैं माना जा रहा है कि आजम खान ने रामपुर से अखिलेश यादव को स्वयं चुनाव लड़ने के लिए कहा था किंतु अखिलेश यादव ने वहां से मना कर दिया इसके बाद आजम खान के कहे हुए प्रत्याशियों को पार्टी ने बदल दिया है ।