गौतम बुध नगर में दो बार से भाजपा लोकसभा सांसद और तीसरी बार प्रत्याशी बने डॉक्टर महेश शर्मा 3 अप्रैल को जिला मुख्यालय पर अपना नामांकन भरेंगे ।
भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों ने बताया कि इसके लिए जिला कार्यालय पर लोकसभा प्रभारी अनिल सिसोदिया और लोकसभा संयोजक प्रणीत भाटी के साथ जिला अध्यक्ष गजेंद्र मावी और नोएडा महानगर मनोज गुप्ता ने एक बैठक की और चुनाव से संबंधित सभी रणनीतियों को तैयार किया।
बैठक में तय किया गया की 27 और 28 मार्च को प्रत्येक बूथ पर टिफिन मीटिंग का आयोजन किया जाएगा जिसमें पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता अपने घर से टिफिन लाकर साथ-साथ बैठकर भोजन करेंगे।
वही 30 मार्च को दोपहर 2:00 बजे ग्रेटर नोएडा के कॉलेज में प्रबुद्ध शिक्षक वकील पत्रकार डॉक्टर इंजीनियर लोगों को आमंत्रित कर एक कार्यक्रम किया जाएगा जिसको मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संबोधित करेंगे ।
भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों ने बताया कि तीसरी बार टिकट मिलने के बाद भाजपा में डॉक्टर महेश शर्मा को लेकर जबरदस्त उत्साह है । उन्होंने बताया कि विपक्ष में जहां समाजवादी पार्टी में अभी किसका टिकट बचेगा और किसका टिकट होगा इसको लेकर तय नहीं हो पा रहा है वहीं बसपा ने बुजुर्ग होते एक नेता पर दाव लगाया है।
ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर गौतम बुध नगर सीट पर डा महेश शर्मा की जीत इस बार 7 लाख से ज्यादा वोटो से होगी । भाजपा नेताओं के अनुसार उनके प्रत्याशी का मुकाबला विपक्ष के किसी नेता की जगह खुद से है और वह अपनी पिछली जीत को बड़ी करने के लिए चुनाव में उतरे हैं ।