बांदा जेल जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की मृत्यु होने का समाचार आ रहा है जानकारी के अनुसार पेट में दिक्कत के चलते मुख्तार अंसारी को मेडिकल कॉलेज लगाया ले जाया गया था । जहां उसकी मृत्यु हो गई है।
मीडिया में आई जानकारी के अनुसार बैरक में तबीयत बिगड़ने के बाद मुख्तार डॉक्टर के सामने ही बेहोश हो गया था इसके बाद मुख्तार अंसारी को एंबुलेंस में कड़ी सुरक्षा का बीच बांदा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया । जहां डॉक्टर के कड़े प्रयासों के बाबजूद उसकी मृत्यु हो गई
मुख्तार अंसारी की मृत्यु के बाद बांदा मऊ और गाजीपुर तक पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है।मृत्यु के समाचार के बाद बांदा के डीएम मेडिकल कालेज पहुंच गए है । बांदा जिले की सीमा पर गाड़ियों की जबरदस्त चेकिंग चल रही हैं। शांति बने रखने के लिए मऊ जिले में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया है । झांसी में भी संवेदनशील जगहों पर भारी फोर्स की तैनाती की गई है।
स्मरण रहे कि मुख्तार अंसारी को पर 62 अपराधिक मुकदमे दर्ज थे। जिनमे पहला हत्या का मुकदमा 1988 में दर्ज हुआ था ।
समाजवादी पार्टी ने अंसारी की मृत्यु पर शोक प्रकट करते हुए लिखा कि पूर्व विधायक श्री मुख्तार अंसारी जी का इंतकाल, दुःखद। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें। शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने का संबल प्राप्त हो। विनम्र श्रद्धांजलि