गौतम बुध नगर लोकसभा सीट पर जहां बड़े राजनीतिक दलों ने अपने बड़े प्रत्याशियों को घोषित किया है वही आम जनता इन प्रत्याशियों से नाउम्मीद हो चुकी है ऐसे में शहर के 6 लाख फ्लैट बायर्स की आवाज बनने वाले समूह ने नेफोवा के अध्यक्ष अभिषेक कुमार को चुनाव लड़ने की तैयारी इन दोनों फ्लैट बायर्स के बीच चल रही हैं ।
4 दिन से लगातार लोग अभिषेक कुमार को चुनाव लड़ने के लिए मना रहे हैं अभिषेक बार-बार थोड़ा समय मांग रहे हैं। ऐसे में हमने कुछ रोचक संदेशों को इकट्ठा किया है जो सोशल मीडिया पर अभिषेक कुमार को मनाने के लिए लोग लिख रहे हैं।
हेम चन्द्र नामक यूजर ने लिखा है
दृढ़ संकल्प से निर्णय लो
जनमानस की आवाज बनो
अभिषेक जी तुम संघर्ष करो
जनता तुम्हारे साथ है🙏
DRB नामक यूजर लिखते है
अगर इलेक्शन लड़ना तय है तो फिर देरी ना करते हुए हर सोसाइटी में कैंपेन शुरू किया जाये। घर ख़रीदार आहत तो है ही ।
अमित दर्शन लिखते है
भाई अभिषेक…
कुछ तो बताओ..
कुछ तो लिखो…
अब ज़ब जनता आपके साथ हैँ तो आगे आओ और सबको बताओ…
आर सी भट्ट लिखते है
अभिषेक जी डरो मत नोएडा ईकसटेसन का हर निवासी के आप एक मात्र आश हो आप आगे बडो हर पीड़ित आप के साथ है
अनुपम मिश्र लिखते हैं
सोते हुये नेताओं को जवाब देने का इससे बेहतर और कोई विकल्प नहीं है घर ख़रीदारों को नेताओ ने मजबूर और लाचार वोटर समझ रखा है जो हर रविवार को प्रोटेस्ट करेंगे और उसके बाद इनकी हाँ में हाँ मिलाएंगे जो अब बिल्कुल नहीं चलेगा
सौरभ लिखते है
केले के पत्ते को झुकाऊं कैसे।
अपने प्यारे अभिषेक जी को मनाऊं कैसे।।
वहीं राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि अभिषेक कुमार के चुनाव लड़ने से सबसे ज्यादा नुकसान भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर महेश शर्मा को होने वाला है। 26 लाख वोटो में 6 लाख वोटो का प्रतिनिधित्व करने वाले अभिषेक के पक्ष में अगर फ्लैट बायर्स के बीच लहर चल पड़ी तो इस आंधी को रोकना मुश्किल हो जाएगा और राजनीति में अब तक अनजान नाम इस पूरे चुनाव की दिशा और दशा बदल देगा। लोगो का दावा है कि अगर अभिषेक चुनाव लड़ गए तो ऐतिहासिक जीत की कामना कर रहे डॉक्टर महेश शर्मा जीत के लिए भी संघर्ष करते नजर आ सकते हैं।
कुछ राजनीतिक विश्लेषक इसके लिए दादरी विधायक तेजपाल नागर के मीडिया को दिए उसे बयान को भी जिम्मेदार मान रहे हैं जिसमें उन्होंने अभिषेक कुमार द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन को उनका धंधा बताते हुए उसका कोई असर ना पढ़ने की बात कही थी।
दरअसल कुछ दिन पहले ही यहां पर फुट ओवर ब्रिज का उद्घाटन हुआ है और उसके उद्घाटन के साथ ही तमाम विवाद भी जुड़ते चले जा रहे हैं फुट ओवर ब्रिज के उद्घाटन के बाद किसी एक कार्यक्रम में सांसद और विधायकों ने अलग-अलग तरीके से आंदोलनकारी को लेकर कटाक्ष किए थे, किंतु दादरी विधायक तेजपाल नागर द्वारा मीडिया पर कह गए बयान के बाद इस क्षेत्र की जनता में बेहद आक्रोश उत्पन्न हो गया और तभी से अभिषेक कुमार के चुनाव लड़ने की पृष्ठभूमि तैयार हो गई थी । ऐसे में अब अगर अभिषेक कुमार 6 लाख फ्लैट बायर्स के आवाज बनकर चुनाव में खड़े हो जाते हैं तो चुनाव का रुख बदल जाएगा ।
किंतु क्या अभिषेक वाकई चुनाव लड़ने के लिए तैयार होंगे क्या वह चुनाव के खर्च को लेकर चिंतित हैं या फिर राजनीतिक दलों के सामने चुनाव लड़ने से डरे हुए हैं इन सब बातों को लेकर फिलहाल फ्लैट बायर्स में तरह-तरह की बातें हैं और इसीलिए वह लगातार अभिषेक कुमार पर सोशल मीडिया में लिखकर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं ।