आप सांसद संजय सिंह को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है और सुबह 7:00 बजे ईडी की टीम ने छापेमारी की थी जानकारी के अनुसार 7 से 8 अधिकारी आबकारी नीति कैसे के सिलसिले में छापेमारी कर रहे थे आबकारी नीति कैसे की चार्जशीट में संजय सिंह का भी नाम है इस समय इस केस में मुख्य मंत्री मनीष सिसोदिया जेल में है।
संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली में उनके घर के बाहर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं
ईडी की चार्जशीट में संजय सिंह पर 82 लाख रुपए का चंदा लेने का जिक्र है इसको लेकर ईडी बुधवार को सुबह उनके घर पहुंची और पूछताछ कर रही थी दिल्ली शराब नीति केस में ईडी की दूसरी सप्लीमेंट चार्जशीट जारी की गई थी जिसमें आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा का नाम भी सामने आया था हालांकि उन्हें आरोपी नहीं बनाया गया था
इससे पहले इसी साल जनवरी में ईडी ने अपनी चार्जशीट में संजय सिंह का नाम जोड़ा था इसको लेकर संजय सिंह ने काफी हंगामा बचाया था दरअसल मई में संजय सिंह ने दावा किया कि ईडी ने उनका नाम गलती से जोड़ दिया था । जिस पर ईडी जवाब दिया था कि हमारे चार्जशीट में संजय सिंह का नाम चार जगह लिखा गया है इनमें तीन जगह नाम सही लिखा गया सिर्फ एक जगह टाइपिंग की गलती हो गई है इसके बाद ईडी ने संजय सिंह को मीडिया में बयान बाजी ना करने की सलाह दी थी किंतु संजय सिंह नहीं माने और अब 9 महीने बाद संजय सिंह को आज गिरफ्तार कर लिया गया