2024 लोकसभा के चुनाव का बिगुल बच चुका है ऐसे में राजनेताओं की सारी बातें एक दूसरे पर कटाक्ष और अपने फायदे की ओर से जा रही है । किंतु कभी-कभी ऐसी बातें हो जाती हैं जिसका आरंभ हंसी मजाक से होता है किंतु वो कई दिन तक दर्द होता है । आईए जानते हैं घटना क्या है ?
2 अक्टूबर को नोएडा में पत्रकारों को श्रद्धांजलि देने के एक कार्यक्रम में गौतम बुद्ध नगर से भाजपा सांसद, सुरेंद्र नागर, डॉ महेश शर्मा, पूर्व मंत्री नबाब सिंह नागर, जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह समाजवादी पार्टी से पूर्व अध्यक्ष दीपक विग कांग्रेस अध्यक्ष रामकुमार टावर समेत तमाम नेता वहां पहुंचे । कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रामकुमार तंवर शहीद पत्रकारों को श्रद्धांजलि के इस कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का संदेश पढ़कर सुना रहे थे।
इसी बीच सांसद डॉक्टर महेश शर्मा भी भाजपा जिलाध्यक्ष गजेंद्र मावी एवं अन्य लोगो के साथ पहुंचे और सांसद ने सब लोगों के सामने ही रामकुमार तंवर की ओर इशारा करते हुए कहा की अरे भाई यह तो हमारे ही आदमी है और डेपुटेशन पर कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष है । कांग्रेस जिला अध्यक्ष भी कहां चुप बैठने वाले थे उन्होंने भी पलटवार करते हुए कहा कि डॉक्टर साहब, आप भी इंडिया गठबंधन के ही नेता हैं बस डेपुटेशन पर भाजपा के साथ हैं ।
अब इस घटना के बाद वहां मौजूद लोग कयास लगा रहे हैं कि क्या वाकई रामकुमार तंवर कांग्रेस में भाजपा के डेपुटेशन पर हैं या भाजपा सांसद विपक्ष के डेपुटेशन पर है । कहीं उनको लेकर बीते दिनों आई बातो में कोई सच्चाई तो नही ।
यधपि कहने वाले कहते है कि डॉक्टर साहब की बात का वजन इसलिए ज्यादा है कि वह एक सत्तारूढ़ दल के सांसद हैं और पूर्व में ऐसे तमाम कार्यों को अंजाम दे चुके हैं ।
स्मरण रहे चाहे वह 2014 में कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे रमेश चंद तोमर को आखिरी समय में भाजपा में शामिल कर लेना रहा हो या फिर विपक्ष के कई उम्मीदवारों को डमी तौर पर खड़ा करना रहा हो ताकि विपक्ष का वोट बंट जाए सब इसी नोएडा में हुआ है । कहने वाले तो यह भी कहते हैं कि 2019 के चुनाव में भी कांग्रेस उम्मीदवार को खड़ा करने के पीछे डॉक्टर साहब का ही हाथ था और इस बात की पुष्टि तब कांग्रेस में रहे नेता विक्रम सेठी ने एक मीटिंग के दौरान कह दी दिया था
ऐसे में लोगों की चर्चा का विषय यह भी हो रहा है कि क्या वाकई डॉक्टर साहब कांग्रेस जिला अध्यक्ष के साथ कोई मजाक कर रहे थे या फिर गलती से जो बातें बंद कमरे में कहनी थी वह खुले में कह गए है । कुछ लोग तो ये भी कह रहे है कि डॉक्टर साहब अपने बड़बोलेपन और टिकट की अफवाहों के बीच में वह बातें विपक्ष के नेता रामकुमार तंवर से कह गए जिसको लेकर कोई भी नेता सुनना नहीं चाहेगा
बहराल जितने मुंह उतनी बातें, इन बातों का आने वाले चुनाव पर क्या परिणाम होगा यह तो समय बताएगा । किंतु चुनावो तक ऐसे रोचक किस्से एनसीआर खबर आपको लगातार बताते रहेगा। और ऐसे किस्सों को सीधे अपने व्हाट्सएप ट्विटर पर पानी के लिए हमारे सोशल मीडिया अकाउंट्स को जरूर सब्सक्राइब कर लें । और अगर आपके पास भी कोई ऐसी जानकारी है तो उसके लिए हमे संपर्क करें । आपका नाम गुप्त रखा जाएगा ।