गौतम बुध नगर में समाजवादी के पार्टी के चुनाव प्रचार की चर्चा न होने की चर्चा भी अब खूब होने लगी है । भाजपा के सामने चुनावी प्रचार से प्रत्याशी डॉ महेंद्र नागर के लगभग गायब होने से गुर्जर समुदाय के लोग अब राजकुमार भाटी से पूछ रहे हैं की क्या ऐसे इस चुनाव को जीत जाएगा लोगों ने राजकुमार भाटी से नोएडा के गांव के प्रधानों को बुलाकर उनकी महापंचायत करने की अपील तक कर दी है ।
सोशल मीडिया पर अनिल गुर्जर नाम के युवक ने लिखा नोएडा में समाजवादी पार्टी उम्मीदवार का आज तक एक रोड शो ना कोई सभा और ना कोई गांव में पंचायत की गई है आदरणीय राजकुमार भाटी जी क्या इस तरह हम गौतम बुद्ध नगर में चुनाव जीतेंगे। आग्रह है नोएडा के गांव में प्रधानों को बुलाकर उनसे संपर्क कर पंचायत की जाए
हालत यह हैं की पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अंत तक में प्रचार के लिए जोश नहीं आ रहा है लोग भाजपा को हराने के लिए पार्टी की ओर से आक्रामक रणनीति का इंतजार कर रहे हैं किंतु अपेक्षाएं पूरी न होती देख हताशा से भी भर रहे हैं । समाजवादी पार्टी के एक पदाधिकारी ने तो एनसीआर खबर से यहां तक कह दिया कि अगर फकीरचंद नागर जैसे अनुभवी कार्यकर्ता को टिकट दिया जाता तो शायद चुनाव प्रचार इससे बेहतर स्थिति में होता इतने दिनों के बावजूद प्रचार में कोई बूम देखने को नहीं मिल रहा है ।
पार्टी का कैडर सिर्फ नगर वोटो तक प्रत्याशी के सीमित रहने से भी बेहद असमंजस में है । कुछ लोगों का कहना है बिना काम के सिर्फ बिरादरी के नाम पर वोट नहीं मिलता फिर बोलते हैं गुर्जर वोट नहीं देते।
वहीं नोएडा में तो समाजवादी पार्टी की अलग ही परेशानी चल रही है पार्टी कार्यकर्ताओं प्रत्याशी के अभी तक नोएडा ना आने से बेहद निराशा है । सपा के एक नाराज कार्यकर्ता ने एनसीआर खबर को बताया कि ऐसे ही हालात रहे तो नोएडा विधानसभा में मिला 62000 का आंकड़ा भी पार करना बड़ा मुश्किल हो जाएगा ।
कार्यकर्ता पार्टी पदाधिकारी पर अभी भी सिर्फ गांव में ही कार्यक्रम लगाने की मानसिकता की भी आलोचना कर रहे हैं एनसीआर खबर को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 10 अप्रैल को डॉक्टर महेंद्र नगर का जो कार्यक्रम नोएडा महानगर में लगाया गया है उसमें भी नोएडा के गांव के ही नाम लिखे गए हैं ।
वहीं लोगों में के उठने प्रश्नों और सोशल मीडिया पर लगातार पूछे जाए सवालों के बाद राजकुमार भाटी ने सोशल मीडिया पर रविवार को लिखा कि समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन प्रत्याशी डॉक्टर महेंद्र नागर का चुनाव अभियान जोर-शोर से चल रहा है ग्रामीण और दोनों शहरी दोनों क्षेत्रों में उन्हें भारी समर्थन मिल रहा है डॉ महेंद्र नगर की जीत निश्चित है ।
ऐसे में बड़ा प्रश्न यह है कि क्या राजकुमार भाटी पार्टी के हताश समर्थकों का मनोबल बढ़ाने के लिए वर्तमान में चल रही चुनावी रणनीति में कोई बड़ा बदलाव करने जा रहे हैं या फिर इस चुनाव में पार्टी अपनी कर वोटर की हताशा को दरकिनार कर देगी