दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
main newsएनसीआरगौतम बुद्ध नगरनोएडा

नोएडा में सपा को बड़ा झटका : प्रदेश सचिव बबली शर्मा और एससी एसटी मोर्चा ज़िला उपाध्यक्ष राजेश वाल्मीकि ने जॉइन की भाजपा, सपा में नोएडा महानगर अध्यक्ष के खिलाफ उभर रहा असंतोष

नोएडा समाजवादी पार्टी भाजपा को ने बड़ा झटका दिया है I सपा से प्रदेश सचिव बबली शर्मा और एससी एसटी मोर्चा ज़िला उपाध्यक्ष राजेश वाल्मीकि ने भाजपा जॉइन की। उनको पटका पहना कर उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा, गिरजा सिंह ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। आज की बैठक में लोकसभा प्रभारी अनिल शिशोदिया, विधानसभा प्रभारी श्रीमती मीनाक्षी बराला, और ज़िलाध्यक्ष मनोज गुप्ता रहे।

चुनाव के ठीक बीच प्रदेश सचिव बबली शर्मा का जाना समाजवादी पार्टी के सवर्ण चेहरे का बड़ा नुक्सान माना जा रहा है I जानकारो की माने तो पीडीए के नाम पर सवर्णों को हाशिये पर रखने की निति से एक एक करके पार्टी के सभी ब्राह्मण चेहरे पार्टी छोड़ रहे है I बीते दिनों मनोज पांडे के समाजवादी पार्टी से त्यागपत्र को इसी से जोड़कर देखा गया था I

Advertisement
Yatharth Two New Hospital Digital Ad 900 X 900 PX 1

वहीं राजेश वाल्मीकि के जाने को लेकर सूत्र बता रहे है कि पार्टी असल में बस पिछड़े वर्ग की कुछ जातियों की हिमायत कर रही है I इसमें सवर्णों के साथ साथ दलित भी खुद को असहज महसूस कर रहे है I मेरठ में दलित भानु प्रताप के टिकट पर जिस तरह से विवाद हुए हैं उसको लेकर पार्टी में कई नेताओं में असंतोष है I

Advertisement
NCR Subscriptions

नोएडा में संगठन में भी उभर रहा महानगर के खिलाफ असंतोष

जानकारों की माने तो नोएडा समाजवादी पर्टी में वर्तमान अध्यक्ष की कार्यशैली से भी असंतोष उभर रहा है I बुधवार को पार्टी प्रत्याशी डा महेंद्र नागर के कार्यक्रम नोएडा में लगे थे I किन्तु यहाँ भी पूर्व जिलाध्यक्ष दलवीर यादव के पुत्र पुष्पेन्द्र यादव के नाराज होने के समाचार भी चर्चो में आ रहे हैं I बताया जा रहा है कि पुष्पेन्द्र ने पार्टी के लोगो के बीच अध्यक्ष डा आश्रय गुप्ता की कार्यशैली पर प्रश्न उठाये है I अपुष्ट सूत्रों की माने तो ये तक कहा गया है कि 50 वोट नहीं हैं और अध्यक्ष बने फिर रहे है, देख्नेगे इस बार कितनी वोट पड्वाओगे I

एनसीआर खबर ने पुष्पेन्द्र से पार्टी में उनको लेकर चल रही चर्चाओं को लेकर पुछा तो उन्होंने अधिकृत तोर पर ऐसी कोई बात होने से इनकार कर दिया किन्तु वो प्रय्याशी द्वारा उनके यहाँ लोगो को समय ना देने के कारण नाराजगी व्यक्त करते ज़रूर दिखे और इसको लेकर संगठन से नाराज दिखे I ऐसे में पार्टी के अन्दर का असंतोष और क्या क्या घटनाएं आगे दिखायेगा ये आने वाले दिनों में देखेंगे हम लोग I

Show More

Community Reporter

कम्यूनिटी रिपोर्टर आपके इवैंट प्रमोशन ओर सोसाइटी न्यूज़ को प्रकाशित करता है I अपने कॉर्पोरेट सोशल इवैंट की लाइव कवरेज के लिए हमे 9711744045/9654531723 पर व्हाट्सएप करें I हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I एनसीआर खबर पर समाचार और विज्ञापन के लिए हमे संपर्क करे । हमारे लेख/समाचार ऐसे ही सीधे आपके व्हाट्सएप पर प्राप्त करने के लिए वार्षिक मूल्य(501) हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये देकर उसकी डिटेल हमे व्हाट्सएप अवश्य करे

Related Articles

Back to top button