पूर्वी दिल्ली आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आप प्रत्याशी कुलदीप कुमार की सभा में पहुंच कर उन्हें व् दिल्ली की पूर्व विधायक को काले झंडे दिखाए और कुलदीप कुमार वापिस जाओ के नारे लगाए, उसके बाद आप नेता जंगपुरा विधानसभा प्रभारी व् जिला सचिव वक़ार चौधरी के नेतृत्व में सेकड़ो कार्यकर्ताओ ने सामूहिक रूप से पार्टी से इस्तीफा दिया।
कुछ दिन पूर्व पूर्वी दिल्ली के प्रत्याशी ने आप नेता वक़ार चौधरी को जंगली (सुवर ) का मॉस खाने के बात कही, उससे नाराज़ होकर वक़ार चौधरी ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी थी, जिसको लेकर मुस्लिम समाज में आक्रोश है , वीडियो में उन्होंने आप आलाकमान से पूर्वी दिल्ली के प्रत्याशी को बदलने की मांग की थी , परन्तु वह पूरी न होते हुए देखने के बाद आज मुस्लिम समाज एवं आप कारकार्ताओ ने कुलदीप कुमार वापिस जाओ के नारे लगाए और काळा झंडे दिखाए।
वक़ार चौधरी ने बताया की किस तरह अरविन्द केजरीवाल के जेल जाने के बाद पार्टी के बड़े नेता अपने कारकार्ताओ से दूर्वाह्वार हो रहा ह। मुस्लिम समाज में जंगली ( सुवर ) का नाम लेना भी हराम है , इस घटना से पुरे मुस्लिम समाज में आक्रोश है, उन्होंने आगे कहा की हम और पूरा मुस्लिम समाज कुलदीप कुमार का विरोध करेगा ।
वक़ार चौधरी ने आगे बताया की आज लगभग २०० कारकार्ताओ ने सामूहिक रूप से आम आदमी पार्टी की सदस्य्ता से भी इस्तीफा दिया है। और आगे चुनाव में हर घर में कुलदीप कुमार की मानसिकता पहुंचे जाएगी और मुस्लिम इलाको में उनकी सभाओ का विरोध करेंगे।
आज त्यागपत्र देने वालो में मुख्यरूप से वक़ार चौधरी के इलावा अनीसुल हक़ , मणि भाई , मनोहर यादव , साकिब सैफी,अल के जैन , शमीम अहमद , हाजी युसूफ , मौलाना हमजा , नदीम अंसारी , शुएब सैफी व् सेकड़ो की तादाद में एक्टिव कारकर्ता शामिल रहे