गौतम बुध नगर में कुत्तों से पीड़ित लोगों और कुत्तों के अधिकारों के नाम पर एनजीओ चलाने वाले लोगों के बीच संघर्ष नई बात नहीं है, किंतु यह संघर्ष अब बड़े विवाद को जन्म देने लगा है । कुत्तों को लेकर कुत्ता प्रेमी गैंग और कुत्ता पीड़ित निवासी हर दूसरे दिन आमने-सामने खड़े दिखाई देते हैं।
ऐसे में जानवरों के अधिकारों के लिए काम करने वाली संस्था पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल (पेटा) ने कथित तौर पर कुत्ते को फेंक कर मारने के आरोपी की गिरफ्तारी करवाने वाले को 50 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के लिए पुलिस से भी मांग की गई है।
दरअसल बीते सप्ताह 9 मई को सेक्टर-16 बी स्थित नोएडा एक्सटेंशन के अजनारा होम्स सोसाइटी में एक कुत्ते की ऊंची इमारत से गिरकर मृत्यु हो गई थी जिस पर वहां रहने वाली पशु प्रेमी कीर्ति वर्मा ने आरोप लगाए थे कि उसे किसी निवासी ने ऊंची इमारत से फेंक कर मार दिया था। इसके बाद कई पशु प्रेमियों की मांग पर इस संबंध में पुलिस ने थाना बिसरख में AOA अध्यक्ष समेत तीन लोगो के विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज किया था।
वही कुत्ते करने के आरोपी के ऊपर 50000 रुपए के पुरुस्कार की घोषणा के बाद शहर के निवासियों ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जहां लोगों की हत्याएं हो जा रही हैं,उन पर यह कुत्ता प्रेमी कुछ नहीं बोल पा रहे हैं। यह लोग ऐसे फर्जी कैस बना कर पुलिस को भी परेशान करते हैं और निवासियों को भी। इनके चलते अक्सर अपराधियों को फायदा हो जाता है
घटना के प्रकरण में आरोपी बनाए गए AOA अध्यक्ष चंदन सिन्हा ने एनसीआर खबर से बातचीत में बताया था कि वह स्वयं अपने घर में एक कुत्ता पलते हैं और कुत्तों के लिए उन्होंने सोसायटी में तमाम इंतजाम करवाए हैं किंतु यदि एक कुत्ते की मृत्यु ऊंचाई से गिरकर हो गई है तो उसको जबरदस्ती मारे जाने के आरोप लगाकर उसमें अध्यक्ष को भी शामिल करना एक साजिश से ज्यादा कुछ नहीं है। उन्होंने दावा किया कि एफआईआर में लिखवाये गए नाम में दो लोग तो उसे वक्त सोसाइटी में मौजूद ही नहीं थे । सोसाइटी में मौजूद सीसीटीवी फुटेज में कहीं किसी कुत्ते को मारने के सबूत नहीं है यह सिर्फ आशंका के आधार पर विवाद को बड़ा करके निवासियों पर दबाव बनाने की राजनीति है ।
वही कथित तौर पर कुत्ते को मारने के आरोपियों की जानकारी के लिए पेटा नंबर और ईमेल आईडी भी जारी की है। संस्था की कोऑर्डिनेटर सुनयना बसु ने मीडिया को बताया कि थाना बिसरख पुलिस को इस मामले में तत्परता दिखाने के लिए कहा गया है।