प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया, जिस पर उन्होंने 2014 में पहली बार और 2019 में दूसरी बार जीत हासिल की थीI सफेद कुर्ता-पायजामा और नीली सदरी पहने मोदी अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए वाराणसी जिलाधिकारी के कार्यालय (कलेक्ट्रेट) पहुंचे। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थेI मोदी ने नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले उनका स्वागत करने के लिए एकत्र भीड़ की ओर हाथ हिला कर उनका अभिवादन कियाI
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोड शो के बाद एक्स पर पोस्ट की। उन्होंने लिखा कि आज मेरा रोम-रोम काशी के कण-कण का अभिनंदन कर रहा है। रोड शो में आप सबसे जो अपनत्व और आशीर्वाद मिला है, वो अकल्पनीय और अतुलनीय है। मैं अभिभूत और भावविभोर हूं। आपके स्नेह की छांव में 10 वर्ष कैसे बीत गए, पता ही नहीं चला। तब मैंने कहा था कि मां गंगा ने मुझे बुलाया है। आज मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया है।
मुझे जब-जब काशी आने का सौभाग्य मिला, हर बार आपने पलक-पांवड़े बिछाए हैं। इस बार यहां के बच्चों से बुजुर्गों तक और नारी शक्ति से मेरे युवा साथियों तक सभी ने बढ़-चढ़कर जो भागीदारी की है, वह सदा के लिए मेरे हृदय-पटल पर अंकित रहेगी।
नामांकन से पूर्व इस बार भी पूजा-अर्चना कर मांगा जीत का आशीर्वाद
नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले पीएम मोदी ने वाराणसी में गंगा के तट पर स्थित दशाश्वमेध घाट का दौरा किया, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना कर जीत का आशीर्वाद मांगा। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके साथ मौजूद रहे। तत्पश्चात पीएम मोदी ने काल भैरव मंदिर के भी दर्शन किए।
इस बार ये बनें पीएम मोदी के प्रस्तावक
बताना चाहेंगे प्रधानमंत्री के नामांकन के दौरान वाराणसी कलेक्ट्रेट में प्रस्तावक के तौर पर पंडित गणेश्वर शास्त्री उनके साथ मौजूद रहे। पंडित गणेश्वर शास्त्री ने ही श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त निकाला था। उनके अलावा बैजनाथ पटेल भी प्रस्तावक के तौर पर वहां मौजूद रहे। बैजनाथ पटेल आरएसएस के पुराने स्वयंसेवक हैं।