नेफोवा ने ग्रेटर नोएडा (वेस्ट) के गाँवों और सोसाइटीज को कवर करने के लिए बस मार्ग के बारे में, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण एसीईओ के आमंत्रण पर सुझाव दिया। इसके तहत, ग्रेटर नोएडा पश्चिम के क्षेत्र को रेलवे स्टेशन गाजियाबाद, इंटरस्टेट बस डिपो, ऑफिसेस और मेट्रो से जोड़ने का प्रस्ताव दिया गया है।
नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि यह सुझाव ग्रेटर नोएडा (वेस्ट) में यातायात की समस्या कम करने के साथ साथ के लोगों के लिए सुविधाजनक होगा और उन्हें विभिन्न स्थानों तक आसानी से पहुंचने का माध्यम प्रदान करेगा। इससे जनता को सार्वजनिक परिवहन के उपयोग के साथ साथ आर्थिक बचत भी होगी, साथ ही कार्बन उत्सर्जन कम करके पर्यावरण बेहतर बनाने की दिशा में भी योगदान दे सकेंगे।
विभिन्न रेजिडेंशियल क्लस्टर जैसे गौरसिटी 1/2, सेक्टर 16, सेक्टर 1, टेक जोन 4, सेक्टर 2 /3, सेक्टर 11/12 इत्यादि के साथ इससे लगे गाँव को विभिन्न कार्यालय क्लस्टर, जैसे विप्रो, डीएलएफ टेक पार्क, सेक्टर 62, वर्ल्ड ट्रेड टावर इत्यादि तथा अन्तर स्टेट बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन इत्यादि के साथ बॉटनिकल गार्डन मेट्रो और सेक्टर 52 मेट्रो को भी जोड़ने का प्रस्ताव दिया गया है।
इसके साथ साथ रूट के प्रस्ताव में आंतरिक परिवहन व्यवस्था का भी ध्यान रखा गया है। जिससे लोग अपनी सोसाइटी और गाँव से ग्रेटर नॉएडा वेस्ट के कार्यालय और शॉपिंग मॉल, तथा दूसरी सोइटियों में भी आसानी से पहुँच सकें
यह सुझाव ग्रेटर नोएडा पश्चिम के पर्यावरण को और अधिक स्वच्छ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
नेफोवा ने इसके लिए प्राधिकरण का आभार व्यक्त किया गया है। यह नए, सुरक्षित और स्वच्छ परिवहन व्यवस्था के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है जो ग्रेटर नोएडा (वेस्ट) के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
प्राधिकरण के साथ बैठक में नेफोवा से दीपांकर कुमार, दिनकर पांडे तथा प्रतिश राय शामिल रहे।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट को रेलवे स्टेशन गाजियाबाद, इंटरस्टेट बस डिपो और मेट्रो से जोड़ने के लिए एसीईओ से मिले नेफोवा सदस्य
कम्यूनिटी रिपोर्टर आपके इवैंट प्रमोशन ओर सोसाइटी न्यूज़ को प्रकाशित करता है I अपने कॉर्पोरेट सोशल इवैंट की लाइव कवरेज के लिए हमे 9711744045/9654531723 पर व्हाट्सएप करें I
हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I एनसीआर खबर पर समाचार और विज्ञापन के लिए हमे संपर्क करे । हमारे लेख/समाचार ऐसे ही सीधे आपके व्हाट्सएप पर प्राप्त करने के लिए वार्षिक मूल्य(रु999) हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये देकर उसकी डिटेल हमे व्हाट्सएप अवश्य करे


