ग्रेनो वेस्ट के निवासियों को घंटे के जाम से जल्द मुक्ति मिलेगी, लोकसभा क्षेत्र गौतम बुद्ध नगर से चुनाव लड़े सांसद प्रत्याशी नरेश नौटियाल ने इस बाबत प्राधिकरण के सीईओ को एक पत्र लिखा है ।
सांसद प्रत्याशी नरेश नौटियाल ने पत्र लिखकर चार मूर्ति/इटैहरा गोल चक्कर की समस्याओं को उठाया गया और एक मूर्ति की समस्या को भी उठाया है । सांसद प्रत्याशी का दावा है कि प्राधिकरण के अधिकारीयो ने उन्हे जल्द इस कार्य को पूरा करने की सहमति दी है ।
इसके साथ बनी कमर्शियल बेल्ट पर जगह-जगह बस स्टैंड बनाए जाएंगे और एक बस डिपो भी इसमें जल्द ही बनाया जाएगा। जिसके कारण इससे ग्रेटर नोएडा वेस्ट के चार मूर्ति और इटैहरा गोल चक्कर की जाम की समस्या का निदान होगा और
सभी निवासियों को घंटो के जाम से राहत मिलेगी
दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।