नोएडा में एलोरा थाई स्पा सेंटर में चल रहे देह व्यापार का हुआ पर्दाफाश, व्हाट्सएप से आते थे ग्राहक

Community Reporter
2 Min Read

नोएडा पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने नोएडा के बरौला में एलोरा थाई स्पा सेंटर के नाम पर चल रहे एक सेक्स रैकेट का ने खुलासा किया है। पुलिस ने मौके से दो ग्राहकों को गिरफ्तार किया है और कुछ लड़कियों का रेस्क्यू कराया है। वहीं मलिक समेत अन्य लोग फरार हैं।

एसीपी महिला सुरक्षा सौम्या सिंह के नेतृत्व में सोमवार शाम को बरौला में चल रहे एक स्पा सेंटर में अनियमित गतिविधियों की सूचना मिली थी। इस पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और नोएडा पुलिस मौके पर पहुंची और स्पा सेंटर में दबिश दी। तब वहां से दो ग्राहकों को गिरफ्तार कर लिया गया और मौके से 02 मोबाइल, 9780/- रूपये, 01 एन्ट्री रजिस्टर तथा 26 विजटिंग कार्ड ALLORA THAI SPA तथा अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद बरामद हुये, बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्तगण के विरूद्ध मु0अ0सं0 0206/2024 धारा 370 भादवि0 व 3/4/5/6 अनैतिक देह व्यापार अधिनियम पंजीकृत किया गया है।

- Advertisement -
Ad image

पुलिस मीडिया सेल के अनुसार एलोरा थाई स्पा सेंटर के संचालक लोगों से व्हाट्सएप और सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क करते थे और अलग-अलग रकम लेकर के उन्हें वेश्यावृत्ति में शामिल करते थे। प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि युवतियों को यहां पर नौकरी के नाम पर बुलाया जाता था और उनसे वेश्यावृत्ति कराई जाती थी। पुलिस स्पा सेंटर के संचालक कोमल, भगवान सिंह और सोनू की तलाश कर रही है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में सौम्या सिंह (सहायक पुलिस आयुक्त महिला सुरक्षा),शैव्या गोयल (सहायक पुलिस आयुक्त तृतीय, नोएडा जोन), राजीव बालियान प्रभारी निरीक्षक थाना ए एच टी नोएडा, है0का0 1154 संदीप कुमार थाना ए एच टी नोएडा, म0का0 1093 अनुराधा थाना ए एच टी नोएडा, अनुज कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक थाना सैक्टर 49 नोएडा, उ0नि0 दुर्वेश कुमार चौकी प्रभारी बरौला थाना सै0 49 नोएडा, उ0नि0 आरती तोमर थाना सै0 49 नोएडा, का0 3054 दिनेश कुमार थाना सै0 49 नोएडा, म0का0 1280 मंजू तोमर थाना सै0 49 नोएडा, का0 2093 रजनीश नागर थाना सै0 49 नोएडा मौजूद रहे I

- Advertisement -
Ad image
Share This Article
कम्यूनिटी रिपोर्टर आपके इवैंट प्रमोशन ओर सोसाइटी न्यूज़ को प्रकाशित करता है I अपने कॉर्पोरेट सोशल इवैंट की लाइव कवरेज के लिए हमे 9711744045/9654531723 पर व्हाट्सएप करें I हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I एनसीआर खबर पर समाचार और विज्ञापन के लिए हमे संपर्क करे । हमारे लेख/समाचार ऐसे ही सीधे आपके व्हाट्सएप पर प्राप्त करने के लिए वार्षिक मूल्य(रु999) हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये देकर उसकी डिटेल हमे व्हाट्सएप अवश्य करे