गैलेक्सी ब्लू सफायर मॉल की पार्किंग में गाड़ी चोरी का वीडियो हुआ वायरल, प्रबंधन का मुआवजा देने से इंकार

Community Reporter
3 Min Read

ग्रेटर नोएडा बेस्ट की मॉल्स की पार्किंग में गाड़ियां खड़ी करने वाले लोगों की गाड़ियां वहां भी सुरक्षित नहीं है ग्रेटर नोएडा वेस्ट के प्रमुख मॉल गैलेक्सी ब्लू सफायर से पार्किंग से गाड़ी चोरी होने का वायरल वीडियो के सामने आने के बाद ऐसा ही लग रहा है । सोशल मीडिया पर इस वीडियो को वायरल करते हुए लोग तमाम तरीके की बातें इन मॉल की सिक्योरिटी और प्रबंधन पर कर रहे हैं।

नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने मॉल प्रबंधन द्वारा पीड़ित को मुआवजा न दिए जाने के खिलाफ पुलिस से कार्यवाही की मांग करते हुए लिखा इतने बड़े मॉल में चोरी हो जाती है और मॉल प्रबंधन कोई जिम्मेदारी लेने से इनकार कर देता है ऐसे में आम आदमी इन मॉल में अपनी गाड़ियों की सुरक्षा के लिए कहां जाएगा ।

- Advertisement -
Ad image

मॉल प्रबंधन ने चोरी हुए बाइक के ऊपर कोई भी मुआवजा देने से साफ मना कर दिया है एवं कहा कि जो भी कानूनी कार्रवाई वाहन मालिक करना चाहे कर ले।
साथियों यह वही मॉल है जहां कुछ महीने पहले गाजियाबाद से आए दो युवकों के ऊपर कंस्ट्रक्शन मैटेरियल गिर जाने के कारण दर्दनाक मौत हुई थी।

अभिषेक कुमार अध्यक्ष नेफोवा

एक अन्य यूजर दीपांकर कुमार ने लिखा है कि चोरों के हौसले इतने बुलंद कैसे हो गए हैं? मॉल का गार्ड आखिर बिना पर्ची देखे बाइक कैसे ले जाने दिया? मॉल पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।

सामाजिक कार्यकर्ता जोगिंदर सिंह ने आरोप लगाया है कि ऐसा प्रतीत हो रहा है सेकुरिटी ही चोरी करवा रही हैं, यह सब सथानीय पोलिस से मिल ही संभव है। न सही छानबीन होगी न ही न्याय मिलेगा

क्या है कहता है सुप्रीम कोर्ट का नियम?

एनसीआर खबर ने लीगल एक्सपर्ट मनु बैरागी से जब इस बारे में बात की तो उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के मुताबिक, अगर ग्राहक किसी मॉल्स,होटल या रेस्टोरेंट में जाता है और उसके मैनेजमेंट को अपनी गाड़ी की चाबी सौंप देता है तो गाड़ी की सुरक्षा मॉल्स या होटल ही करेगा। ऐसे में अगर गाड़ी चोरी होती है या फिर उसमें कुछ नुकसान होता है तो इसका मुआवजा होटल द्वारा दिया जाएगा। 

अगर आपकी गाड़ी होटल के फ्री पार्किंग एरिया में लगी है, तब भी गाड़ी के चोरी होने पर आपको इसका पूरा भुगतान मिलेगा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अगर मॉल्स  या होटल यह कहकर भुगतान करने से मना कर दें कि कार पार्किंग मुफ्त में दी गई थी, तो वह ऐसा नहीं कर सकता है

Share This Article
कम्यूनिटी रिपोर्टर आपके इवैंट प्रमोशन ओर सोसाइटी न्यूज़ को प्रकाशित करता है I अपने कॉर्पोरेट सोशल इवैंट की लाइव कवरेज के लिए हमे 9711744045/9654531723 पर व्हाट्सएप करें I हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I एनसीआर खबर पर समाचार और विज्ञापन के लिए हमे संपर्क करे । हमारे लेख/समाचार ऐसे ही सीधे आपके व्हाट्सएप पर प्राप्त करने के लिए वार्षिक मूल्य(रु999) हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये देकर उसकी डिटेल हमे व्हाट्सएप अवश्य करे