गौतम बुध नगर में दादरी विधानसभा सभा से चुनाव लड़ चुके और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी लगातार अपने ट्वीट्स और अपने गुस्से के कारण चर्चाओं में रहते हैं। ऐसे ही आज सोशल मीडिया पर लगातार राजकुमार भाटी चर्चाओं में तब आ गए जब उन्होंने ग्रेटर नोएडा में 130 मीटर रोड पर गांव साकीपुर गांव के सामने बने भारत पेट्रोलियम के पंप पर गाड़ी में पेट्रोल डलवाने के समय 10 मिनट तक कोई सेल्समैन ना आने की शिकायत की ।
सोशल मीडिया पर राजकुमार भाटी ने वीडियो डालते हुए लिखा कि आज दिनांक 24 मई 2024 दोपहर 2.30 बजे ग्रेटर नोएडा की 130 मीटर रोड पर गांव साकीपुर के सामने स्थित भारत पेट्रोलियम के पम्प पर गाड़ी में पेट्रोल डलवाने गया l पंद्रह मिनट तक कोई सेल्समैन तेल डालने नही आया l@BPCLimited बताए कि इतनी लचर व्यवस्था क्यों है?
आज दिनांक 24 मई 2024 दोपहर 2.30 बजे ग्रेटर नोएडा की 130 मीटर रोड पर गांव साकीपुर के सामने स्थित भारत पेट्रोलियम के पम्प पर गाड़ी में पेट्रोल डलवाने गया l पंद्रह मिनट तक कोई सेल्समैन तेल डालने नही आया l @BPCLimited बताए कि इतनी लचर व्यवस्था क्यों है? pic.twitter.com/XsenFUX69x
— Rajkumar Bhati (@rajkumarbhatisp) May 24, 2024
राजकुमार भाटी के ट्वीट पर पेट्रोल पंप की तरफ से क्या जवाब आया उसका तो पता नहीं किंतु लोगों ने राजकुमार भाटी के ट्विटर पर मजेदार कमेंट करने शुरू कर दिए I दिनेश गोस्वामी नामक यूजर ने लिखा मोदी जी से इस्तीफ़ा मांग लो । विपक्ष की सरकार में तो पेट्रोल पंप वाले घर से गाड़ी ले जाते थे और पैट्रोल डाल कर वापस घर छोड़ देते थे। देखना 2:30 बजे धूप भी रहती है बाहर मत निकलना वरना दिमाग में भरा भूंसा आग पकड़ लेगा !
तो हितेश नामक यूजर ने लिखा शायद सपा का झण्डा देख के नही आया होगा
क्रिशन कुमार नामक यूजर ने लिखा की दोपहर में 2.30 बजे कितनी धूप है अगर कोई बेचारा कर्मचारी लेट हो गया तो आपकी हैसियत में बट्टा लग गया। इसी को कहते है एटीट्यूड
तो डा एसएस तिवारी ने लिखा कि सोशल मीडिया पर यह डालकर आप यह दिखाना चाहते हैं। कि आप कोई बड़े VIP हैं। भई! यहां पब्लिक जब पेट्रोल पंप खाली देखती है, तो गाड़ी घुमाकर दूसरे पेट्रोल पंप पर चल देती है। 15 मिनट इसलिए नहीं वेट करती कि “आने दो, मैं इसकी बैंड बजाऊंगा।” यह तुम्हारा लठैतवाद है। जो ऐसा बोल रहे हो।