नोएडा की आम्रपाली जोडिएक सोसाइटी में शुक्रवार तड़के आग लग गई यहां बने अग्रवाल प्रोविजन स्टोर में आग लगने का समाचार बताया जा रहा है जिसको सोसाइटी के सुरक्षा गार्ड्स ने जान पर खेल कर आग को बुझाया । जानकारी के अनुसार समय रहते अगर गार्डों ने कोशिश नहीं की होती तो यह आज सोसाइटी में दुकानों के ऊपर बने फ्लैट्स तक पहुंच जाती और बड़े जान माल की हानि होने की संभावना हो सकती थी ।
